Shraddha Murder Case: कत्ल से पहले आफताब ने देखी थी ये फिल्म, मर्डर के बाद कहानी गढ़ना चाहता था कातिल

Published : Nov 25, 2022, 02:27 PM ISTUpdated : Nov 27, 2022, 02:08 PM IST
Shraddha Murder Case: कत्ल से पहले आफताब ने देखी थी ये फिल्म, मर्डर के बाद कहानी गढ़ना चाहता था कातिल

सार

श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है। इस टेस्ट से ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं, जो बेहद चौंकाने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने कुबूल किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने से पहले एक बॉलीवुड मूवी भी देखी थी। 

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट चल रहा है। इस टेस्ट से ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं, जो बेहद चौंकाने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने कुबूल किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने से पहले बॉलीवुड फिल्म 'दृश्यम' देखी थी। इस फिल्म को देखने के बाद वो एक कहानी गढ़ना चाहता था, ताकि पुलिस गुमराह होती रहे। इतना ही नहीं, पूछताछ में उसने ये भी बताया कि वो फिल्म का दूसरा पार्ट भी देखना चाहता है।

खुद को बेगुनाह साबित करने गढ़े सबूत : 
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के मुताबिक, आफताब ने पूरी प्लानिंग के साथ श्रद्धा का कत्ल किया। इतना ही नहीं, मर्डर के बाद वो फिल्म दृश्यम की तरह एक कहानी बनाना चाहता था, ताकि किसी को उस पर कोई शक न हो। यही वजह है कि आफताब ने श्रद्धा के दोस्तों से बातचीत कर ऐसे सबूत गढ़े, जो उसे बेगुनाह साबित कर सकें। आफताब ने सोशल मीडिया पर ये भी दिखाने की कोशिश की कि श्रद्धा उसे छोड़कर कहीं चली गई है।

गुस्से में नहीं, पूरी प्लानिंग से किया मर्डर?
पॉलीग्राफ टेस्ट से मिले जवाबों का एनालिसिस करने पर मनोवैज्ञानिकों को लगता है कि आफताब भले ही ये कहता हो कि उसने श्रद्धा का मर्डर गुस्से में किया, लेकिन ऐसा नहीं है। इस मर्डर को उसने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। श्रद्धा का कत्ल करने के लिए ही वो उसे मुंबई से लेकर लाया था। हालांकि, वो खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए ऐसे दिखा रहा था, जैसे सबकुछ नॉर्मल चल रहा है। यहां तक कि कत्ल के बाद लाश के टुकड़े कर उन्हें कहां फेंकना है, ये भी उसने पहले ही प्लानिंग कर ली थी। 

Shraddha Murder Case: 2 साल पहले अगर पुलिस कर लेती ये 1 काम तो शायद आज जिंदा होती श्रद्धा

शनिवार को खत्म हो रही आफताब की रिमांड : 
बता दें कि आफताब की रिमांड शनिवार को खत्म हो रही है। ऐसे में पुलिस को हर हाल में शुक्रवार तक उसका पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा करना होगा। पॉलीग्राफ के बाद सोमवार को उसका नार्को टेस्ट भी शुरू हो सकता है। बता दें कि रिमांड खत्म होने के बाद आफताब को कोर्ट में पेश करना पड़ेगा। 

आफताब के फ्लैट से मिले 5 चाकू : 
इससे पहले, पुलिस को आफताब के दिल्ली वाले फ्लैट से 6 इंच लंबे 5 धारदार चाकू मिले हैं। पुलिस को शंका है कि आरोपी ने इन्हीं से श्रद्धा की लाश के टुकड़े किए होंगे। चूंकि वो फूड ब्लॉगर था, तो हो सकता है कि ये चाकू वो अपने प्रोफेशन में इस्तेमाल करता हो। 

गिरफ्तारी के बाद पहली बार दिखा आफताब का चेहरा, न माथे पर शिकन- ना कत्ल का पछतावा

श्रद्धा मर्डर केस : अब तक क्या-क्या हुआ?
- 8 मई को आफताब श्रद्धा को लेकर दिल्ली पहुंचा। करीब हफ्ते भर बाद दोनों 15 मई को छतरपुर के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए। 
- 18 मई को श्रद्धा से झगड़े के बाद रात 10 बजे आफताब ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसकी बाद लाश के 35 टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में रख दिया।
- इसके बाद वो रोज एक-एक टुकड़ा महरौली के जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंकता रहा। उसने ऐसा 18 दिनों तक किया। 
- 22 से 24 मई के बीच आफताब ने श्रद्धा वालकर के खाते से करीब 54 हजार रुपए निकाले। 
- 31 मई को आफताब ने दोस्त लक्ष्मण नडार को श्रद्धा के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से मैसेज किया। ताकि किसी को शक न हो। 
- 6 अक्टूबर को श्रद्धा के पिता ने बेटी के अपहरण की शंका को लेकर महाराष्ट्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 
- महाराष्ट्र पुलिस ने इस रिपोर्ट के करीब 20 दिन बाद यानी 26 अक्टूबर को आफताब को पूछताछ के लिए वसई बुलाया। 
- 8 नवंबर को श्रद्धा के पिता अपनी बेटी की तलाश करते हुए दिल्ली पहुंचे। जब वो उन्हें नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। 
- इसके बाद 12 नंवबर को दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 
- 14 नंवबर को पुलिस आफताब के फ्लैट पर पहुंची, जहां उसके किचन में खून के धब्बे मिले। 
- अगले दिन 15 नवंबर को पुलिस ने आफताब के साथ महरौली के जंगल में श्रद्धा की लाश के टुकड़ों की तलाश की। लगातार 3 दिन तक तलाशी चली, जिसमें पुलिस को 17 टुकड़े मिले। इनकी DNA जांच कराई जा रही है। 
- 22 नवंबर को साकेत कोर्ट ने आफताब की रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ाई। इसके अगले दिन 23 नवंबर को उसका पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हुआ। 

ये भी देखें : 

ये है दुनिया की पहली लेडी सीरियल किलर, हत्या का तरीका जान उड़ जाएंगे होश

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO ने एक साथ 16 पेलोड स्पेस में भेजे
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट