Shraddha murder case: जून में पालघर से दिल्ली ट्रांसपोर्ट हुए थे 37 बॉक्स,आखिर उनमें ऐसा क्या था?

Published : Nov 21, 2022, 11:46 AM IST
 Shraddha murder case: जून में पालघर से दिल्ली ट्रांसपोर्ट हुए थे 37 बॉक्स,आखिर उनमें ऐसा क्या था?

सार

श्रद्धा वाकर हत्याकांड  की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीमों को लगातार आफताब से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही हैं। श्रद्धा वाकर की आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दिल्ली के छतरपुर इलाके में जंगल में फेंक दिए थे।

नई दिल्ली. श्रद्धा वाकर हत्याकांड(horrific Shraddha Walker murder case) की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीमों को लगातार आफताब से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारियां मिल रही हैं। श्रद्धा वाकर की आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर 18 मई को गला दबाकर हत्या कर दी थी। फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दिल्ली के छतरपुर इलाके में जंगल में फेंक दिए थे। पुलिस की जांच में सामने आया है कि अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर( live-in partner Shraddha Walkar) की नृशंस हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला ने जून में महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपने फ्लैट से 37 बक्सों में सामान दिल्ली शिफ्ट कराया था। इस ट्रांसपोर्टेशन पर 20,000 रुपए खर्च हुए थे। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि इस पैसे का भुगतान किसने किया था? साथ ही सामान में क्या था? पढ़िए डिटेल्स...


1. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूनावाला ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी जाने से पहले वह और वाकर इस बात को लेकर लड़े थे कि पालघर के वसई इलाके में उनके घर से सामान दिल्ली शिफ्टक करने का भुगतान कौन करेगा?

2. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे पता लगाएंगे कि गुडलक पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी के माध्यम से जून में फर्नीचर और अन्य घरेलू सामानों के परिवहन के लिए 20,000 रुपये का भुगतान करने के लिए किसके खाते का उपयोग किया गया था?

3. दिल्ली पुलिस की एक टीम के अधिकारी ने रविवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले में पैकेजिंग कंपनी के एक कर्मचारी का बयान दर्ज किया। इससे यह पता चला कि जून में पूनावाला ने वसई की एवरशाइन सिटी की व्हाइट हिल्स सोसाइटी के अपने फ्लैट से 37 पैकेजों में सामान दिल्ली के छतरपुर रेसिडेंट में शिफ्ट किया था।

4. दिल्ली पुलिस की टीम पीड़िता के पैतृक स्थान वसई के मानिकपुर में भी जांच करने पहुंची, और दिल्ली शिफ्ट होने से पहले कपल रुके थे।

5. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने रविवार को उस घर के मालिक का बयान भी दर्ज किया, जहां वाकर और पूनावाला 2021 में रुके थे। पुलिस ने मुंबई के पास मीरा रोड इलाके में उस फ्लैट के मालिक का भी बयान लिया, जहां आरोपी के परिवार के सदस्य एक पखवाड़े पहले तक रह रहे थे। अब वे गायब हैं।

6. इस साल मई में दिल्ली में पूनावाला ने वाकर (27) की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। उसने उसके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया और उन्हें कई दिनों तक निपटाने से पहले अपने फ्लैट में लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा था।

7. अधिकारियों ने पहले कहा था कि शनिवार(19 नवंबर) को दिल्ली पुलिस की टीम ने पालघर में चार लोगों के बयान दर्ज किए, जिनमें दो पुरुष भी शामिल थे। इनसे वाकर ने 2020 में पूनावाला द्वारा मारपीट किए जाने के बाद मदद मांगी थी।

8. दिल्ली पुलिस ने मामले में सबूत की तलाश के लिए शुक्रवार (18 नवंबर)को अपनी टीमें महाराष्ट्र, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश भेजी थीं। अधिकारियों के अनुसार, मुंबई छोड़ने के बाद वाकर और पूनावाला ने हिमाचल प्रदेश सहित कई स्थानों की यात्रा की। पुलिस यह पता लगाने के लिए इन स्थानों का दौरा कर रही है कि क्या उन यात्राओं के दौरान किसी घटनाक्रम ने आरोपी को अपने साथी को मारने के लिए प्रेरित किया? 

9. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की और बाद में उसके शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा। उसने पुलिस को बताया कि उसने मानव शरीर रचना(human anatomy) के बारे में पढ़ा था, जिससे उसे श्रद्धा के बॉडी को काटने का हैवानियतभरा आइडिया आया। पुलिस ने बताया कि आफताब ने Google पर सर्च करने के बाद कुछ केमिकल से फर्श से खून के धब्बे साफ किए और दाग लगे कपड़ों को डिस्पोज कर दिया। उसने शव को बाथरूम में शिफ्ट कर दिया और पास की एक दुकान से फ्रिज खरीद लिया। बाद में उसने शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए।

10. चूंकि आफताब पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लिहाजा कोर्ट ने उसके नार्को टेस्ट (Narco Test) की अनुमति दी है। पुलिस ने 40 सवालों की लिस्ट तैयार की है।

यह भी पढ़ें
Shraddha Murder: कत्ल के बाद आफताब ने जलाईं श्रद्धा से जुड़ी हर एक तस्वीर, आखिर क्यों हो गई थी उससे इतनी नफरत
आफताब ने Google पर सर्च करके देखा था कि श्रद्धा की लाश के कैसे टुकड़े किए जाएं, आपको Alert करती है ये खबर
इस लड़की ने 3 दोस्तों के जरिये बर्बाद करा दी मॉडल की जिंदगी, कोच्चि में चलती जीप में गैंग रेप में बड़े खुलासे

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?