27वें विश्व स्मरण दिवस: गुरुग्राम में सड़क हादसे में मारे गए लोगों को किया गया याद

गुरुग्राम में  27वें विश्व स्मरण दिवस (WRD) के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दुनियाभर में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों को याद किया गया। जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने राहगिरी फाउंडेशन और कई अन्य संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम की मेजबानी की।

गुरुग्राम। गुरुग्राम के जेनपैक्ट चौक पर रविवार को 27वें विश्व स्मरण दिवस (WRD) के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 7 से 10 बजे तक हुए कार्यक्रम में दुनियाभर में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों को याद किया गया। जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने राहगिरी फाउंडेशन और कई अन्य संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम की मेजबानी की।

कार्यक्रम के दौरान दुनियाभर में सड़क हादसों में मारे गए या गंभीर रूप से घायल लोगों को याद किया गया। इस दौरान सड़क हादसे कम करने और हादसों में मारे जाने वाले लोगों की संख्या घटाने पर बात हुई। सड़क हादसों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती जलाई गई। 

Latest Videos

कार्यक्रम में कई साइकिलिस्ट ग्रुप मौजूद थे। इस दौरान छोटी रैली भी आयोजित की गई। नगरो के सह-संस्थापक मानस ह्यूमन ने अपने भाषण में सड़क सुरक्षा समस्या पर प्रकाश डाला। उन्होंने सड़कों को सुरक्षित बनाने की आवश्यकता पर बात की। सूरज स्कूल और  विवेकानंद स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

पैदल यात्रियों और साइकिल चलाने वालों की सुरक्षा को मिले प्राथमिकता
मैक्स अस्पताल के डॉक्टर ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि सड़क हादसों के चलते स्वास्थ्य व्यवस्था पर कितना बड़ा बोझ पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि हादसा होने की स्थिति में क्या किया जाना चाहिए ताकि घायल की जान बचाई जा सके। गुरुग्राम के जिला परिवहन अधिकारी जितेश मल्होत्रा ने बताया कि शहरों में सड़क सुरक्षा संकट किस हद तक है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा की स्थिति बेहतर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। 

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बेटी की हत्या कर मथुरा में फेंकी थी लाश, लाल सूटकेस में मिली युवती के शव का ऐसे खुला राज

जितेश मल्होत्रा ​​ने कहा कि पैदल यात्रियों और साइकिल चलाने वालों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। रेड लाइट पर जेबरा क्रॉसिंग की मार्किंग ठीक तरह से होनी चाहिए। इन उपायों से सड़क हादसों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर मंजीत जाखड़ और राजेश नागरवाल ने यातायात के नियमों के पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सड़क हादसे की स्थिति में किस तरह प्राथमिक उपचार किया जाना चाहिए। 

यह भी पढ़ें- इस लड़की ने 3 दोस्तों के जरिये बर्बाद करा दी मॉडल की जिंदगी, कोच्चि में चलती जीप में गैंग रेप में बड़े खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts