थर्ड डिग्री नहीं, पुलिस अब इस ट्रिक से बाहर निकलवाएगी आफताब के सीने में दबे राज़, पता है क्या होने वाला है?

Published : Dec 01, 2022, 08:40 AM ISTUpdated : Dec 01, 2022, 02:12 PM IST
थर्ड डिग्री नहीं, पुलिस अब इस ट्रिक से बाहर निकलवाएगी आफताब के सीने में दबे राज़, पता है क्या होने वाला है?

सार

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में पुलिस थर्ड डिग्री के बजाय इन्वेस्टिगेशन के साइंटिफिक तौर-तरीके अपना रही है। जिस तरह से पुलिस की जांच-पड़ताल चल रही है, उसे देखकर एक्सपर्ट का मानना है कि अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को कोर्ट में 'संदेह का लाभ' मिल पाना नामुमकिन है।

नई दिल्ली. श्रद्धा वालकर(जिसे वॉकर कहा जा रहा है) हत्याकांड(horrific Shraddha Walker murder case) में पुलिस थर्ड डिग्री के बजाय इन्वेस्टिगेशन के साइंटिफिक तौर-तरीके अपना रही है। जिस तरह से पुलिस की जांच-पड़ताल चल रही है, उसे देखकर एक्सपर्ट का मानना है कि अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को कोर्ट में 'संदेह का लाभ' मिल पाना नामुमकिन है। पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब को अपना जुर्म कबूल करना पड़ गया था। अब नार्को टेस्ट भी पूनावाला के सीने में दफन सारे राज़ बाहर ले आएगा। पढ़िए पूरी डिटेल्स...


1. श्रद्धा वाकर मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में आज(1 दिसंबर) से आरोपी आफताब पूनावाल का नार्को टेस्ट शुरू हुआ। टेस्ट करीब दो घंटे तक चला। अधिकारियों ने बताया कि पूनावाला का नार्को टेस्ट पूरी तरह सफल रहा और उनकी सेहत बिल्कुल ठीक है। उन्होंने कहा कि पूनावाला को लेकर टीम सुबह 8.40 बजे रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल पहुंची। सुबह करीब 10 बजे नार्को टेस्ट शुरू हुआ। जांच के बाद उन्हें निगरानी में रखा गया।इससे पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था। इसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था।

2. दिल्ली पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच करने के मकसद से एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का भी गठन किया है। आफताब के बयानों और इन्वेस्टिगेशन से मिले अहम सुरागों के आधार पर पुलिस छतरपुर और गुरुग्राम के जंगलों में फिर से सर्च ऑपरेशन चलाएगी। वजह, अभी शव के बाकी टुकड़े और लाश काटने में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है।

3. 29 नवंबर को दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित फॉरेसिंग साइंस लैबोरेटरी (FSL) में आफताब अमीन पूनावाला की नार्को जांच कराने की अनुमति दी थी। पूनावाला के वकील अविनाश कुमार ने बताया था कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया गया था।

4.आफताब अमीन पूनावाला ने यहां रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में कराए गए पॉलीग्राफ परीक्षण( polygraph test ) के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है। FSL से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी थी। पॉलीग्राफ टेस्ट कई सेशंस के बाद मंगलवार को समाप्त हो गया था।

5. फॉरेसिंग टेस्ट में आरोपी ने श्रद्धा वाकर की हत्या करने और उसके शरीर के अंगों को कई जगहों पर ठिकाने लगाने की बात कबूल की है। 

6. FSL, रोहिणी में क्राइम सीन मैनेजमेंट विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा, 'पूनावाला के नार्को एनालिसिस टेस्ट के लिए रोहिणी के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में में पहले से ही तैयारियां कर ली गई थीं।  अधिकारियों के मुताबिक, नार्को टेस्ट में करीब तीन से चार दिन लगेंगे। बता दें कि सोमवार और मंगलवार को पूनावाला के पॉलीग्राफ टेस्ट के बाकी बचे सेशन कराए गए। हालांकि अदालत में पॉलीग्राफ टेस्ट स्वीकार्य नहीं है।

7. इन्वेस्टिगेशन के दौरान दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक महिला(फ्रेंड) से संपर्क किया, जो वाकर की हत्या के बाद पूनावाला से मिली थी। पुलिस ने बुधवार को कहा कि पूनावाला ने अपनी मनोवैज्ञानिक(psychologist) महिला दोस्त को अक्टूबर में दो बार महरौली स्थित अपने आवास पर बुलाया था, जहां श्रद्धा की हत्या की गई थी।

8. पुलिस ने कहा कि पूनावाला एक डेटिंग मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए साइकोलॉजिस्ट महिला दोस्त के संपर्क में आया था। पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। उसने कहा कि जब वो पूनावाला से मिली, तब वह नॉर्मल बिहेवियर में था। उसे कभी डरा हुआ नहीं देखा गया।

9. पुलिस सूत्रों ने कहा था कि जब आफताब ने महिला दोस्त को मिलने अपने घर बुलाया, तब वॉकर के शरीर के टुकड़े फ्रिज में रखे हुए थे। महिला ने पुलिस को बताया कि पूनावाला के पास कई तरह के डियोड्रेंट थे। वह खाने का शौकीन रहा है। माना जा रहा है कि डियोड्रेंट का प्रयोग बदबू छुपाने के लिए किया गया। पुलिस ने बताया था कि पूनावाला पहले फूड व्लॉगिंग करता था।

10. पूनावाला ने कथित तौर पर अक्टूबर में इस महिल दोस्त को एक अंगूठी दी थी, जो वॉकर की थी। पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी की नई साथी को जब इस घटना के बारे में पता चला तो वह सदमे में चली गई। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

11. सोमवार(28 नवंबर) को पूनावाला पर एफएसएल के बाहर कुछ लोगों ने हमला किया था, जहां उन्हें पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए ले जाया गया था। इसके बाद मंगलवार को लैब के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जहां उसे फिर से जांच के लिए ले जाया गया था।

12. श्रद्धा के लिव इन पार्टनर आफताब अमीन ने 18 मई की रात 10 बजे श्रद्धा का कत्ल कर दिया। इसी दिन दोनों का जमकर झगड़ा हुआ था। दरअसल, श्रद्धा लगातार आफताब पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन वो इसे टाल रहा था। 

13. पूनावाला ने कथित तौर पर 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर का गला घोंट दिया था। उसके शरीर के 35 से 36 टुकड़े कर दिए थे, जिसे उसने कई दिनों तक शहर भर में फेंकने से पहले दक्षिण दिल्ली में अपने महरौली स्थित आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था। 
14. पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। तब उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था। बाद में 17 नवंबर को हिरासत की अवधि पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी गई थी। अदालत ने 26 नवंबर को उन्हें 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

15.  पुलिस को कई अहम सबूत भी मिल रहे हैं। संदेह है कि आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़ों को हरियाणा के जंगल में भी फेंका था। गुरुवार(24 नवंबर) को फरीदाबाद के सूरजकुंड वन क्षेत्र में सूटकेस बरामद हुआ था। सूटकेस में शव के टुकड़े थे। पुलिस को शक है कि ये श्रद्धा वाकर के शव के टुकड़े हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें
श्रद्धा के किलर की और कितनी Girlfriends? पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब के मुंह से निकला होश उड़ाने वाला सच
फ्रिज ढूंढ़ते हुए 'कातिलों' तक पहुंची पुलिस, बेटे के साथ मिल निकम्मे-अय्याश तीसरे पति के कर दिए टुकड़े-टुकड़े

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video