आफताब ने श्रद्धा को जिस हथियार से काटा था उसकी बरामदगी के लिए पुलिस बहा रही पसीना, अब तक बरामद हुए यह अंग

Published : Nov 19, 2022, 07:53 PM IST
आफताब ने श्रद्धा को जिस हथियार से काटा था उसकी बरामदगी के लिए पुलिस बहा रही पसीना, अब तक बरामद हुए यह अंग

सार

दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब के बताए अनुसार शनिवार को डीएलएफ 3 क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान शुरू किया। मेटल डिटेक्टर की मदद से पुलिस ने हथियार की तलाश शुरू की है। पुलिस ने कई घंटे तक हथियार की खोज में पसीना बहाया।

Shraddha Walker murder case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड (Shraddha Walker horrific murder case) में पुलिस रोज-ब-रोज नए नए खुलासे तो कर रही है लेकिन काफी पसीना बहाने के बाद भी उसे हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिल सका है। हत्यारोपी आफताब पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। पुलिस टीम ने शनिवार को एक जंगल में मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल कर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश की लेकिन कई घंटों की मेहनत के बाद भी नतीजा सिफर रहा।

डीएलएफ फेज 3 के जंगल में हथियार फेंका

दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब के बताए अनुसार शनिवार को डीएलएफ 3 क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान शुरू किया। मेटल डिटेक्टर की मदद से पुलिस ने हथियार की तलाश शुरू की है। पुलिस ने कई घंटे तक हथियार की खोज में पसीना बहाया लेकिन हत्या में इस्तेमाल हथियार को ढूंढ़ने में असफल रही।

घर से बरामद हुए कपड़े वगैरह सामान

हालांकि, पुलिस ने शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित पूनावाला के घर से एक नुकीली चीज बरामद की है। पुलिस यह पता लगाने के लिए लैब टेस्ट के लिए उसे भेज रही है कि वाकर के शरीर को काटने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था या नहीं। उन्होंने घर के सारे कपड़े भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। इन कपड़ों को भी फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया है। हालांकि, पुलिस अभी भी वह कपड़े बरामद नहीं कर सकी है जो आफताब पूनावाला व श्रद्धा वाकर ने 18 मई केा हत्या के दिन पहने थे।

आफताब अमीन पूनावाला ने की थी अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या

आफताब अमीन पूनावाला ने अपने 27 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। हत्या कर उसने शव को दर्जनों टुकड़ों में काट दिया था। पूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर का गला घोंट दिया था। फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। हत्या के बाद उसने शव को खरीदे गए एक 300 लीटर के फ्रिज में रखा। इसके बाद आधी रात को शहर के बाहर ले जाकर ठिकाने लगा दिया। पूनावाला ने शव को ठिकाने लगाने के साथ ही हथियार को कहीं गुप्त स्थान पर फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने जंगल से एक काले पॉलीथिन बैग में कुछ सामान बरामद किया। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे वाकर के शरीर के कुछ हिस्से थे और उसका सिर अभी भी गायब है। पुलिस अब तक शरीर के 13 अंग बरामद कर चुकी है जिनमें ज्यादातर कंकाल के अवशेष हैं। 

यह भी पढ़ें:

Shraddha Murder Case: मुंबई और हिमाचल भेजी गईं पुलिस की कई टीमें, गुरुग्राम में मिले शरीर के कुछ हिस्से

Shraddha Murder Case: कोर्ट ने पुलिस से कहा 5 दिन में पूरा करें आफताब का नार्को टेस्ट, नहीं हो थर्ड डिग्री यूज

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

नवजात बच्चे का कटा सिर मुंह में दबाए घूमता मिला आवारा कुत्ता, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुडी का मामला
Bhairav Battalion बनेगा दुश्मनों का काल, ड्रोन ऑपरेटरों के साथ भारतीय सेना तैयार