आफताब ने श्रद्धा को जिस हथियार से काटा था उसकी बरामदगी के लिए पुलिस बहा रही पसीना, अब तक बरामद हुए यह अंग

दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब के बताए अनुसार शनिवार को डीएलएफ 3 क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान शुरू किया। मेटल डिटेक्टर की मदद से पुलिस ने हथियार की तलाश शुरू की है। पुलिस ने कई घंटे तक हथियार की खोज में पसीना बहाया।

Shraddha Walker murder case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड (Shraddha Walker horrific murder case) में पुलिस रोज-ब-रोज नए नए खुलासे तो कर रही है लेकिन काफी पसीना बहाने के बाद भी उसे हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिल सका है। हत्यारोपी आफताब पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है। पुलिस टीम ने शनिवार को एक जंगल में मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल कर हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश की लेकिन कई घंटों की मेहनत के बाद भी नतीजा सिफर रहा।

डीएलएफ फेज 3 के जंगल में हथियार फेंका

Latest Videos

दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब के बताए अनुसार शनिवार को डीएलएफ 3 क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान शुरू किया। मेटल डिटेक्टर की मदद से पुलिस ने हथियार की तलाश शुरू की है। पुलिस ने कई घंटे तक हथियार की खोज में पसीना बहाया लेकिन हत्या में इस्तेमाल हथियार को ढूंढ़ने में असफल रही।

घर से बरामद हुए कपड़े वगैरह सामान

हालांकि, पुलिस ने शनिवार को दक्षिणी दिल्ली के महरौली स्थित पूनावाला के घर से एक नुकीली चीज बरामद की है। पुलिस यह पता लगाने के लिए लैब टेस्ट के लिए उसे भेज रही है कि वाकर के शरीर को काटने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था या नहीं। उन्होंने घर के सारे कपड़े भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। इन कपड़ों को भी फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया है। हालांकि, पुलिस अभी भी वह कपड़े बरामद नहीं कर सकी है जो आफताब पूनावाला व श्रद्धा वाकर ने 18 मई केा हत्या के दिन पहने थे।

आफताब अमीन पूनावाला ने की थी अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या

आफताब अमीन पूनावाला ने अपने 27 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर हत्या कर दी थी। हत्या कर उसने शव को दर्जनों टुकड़ों में काट दिया था। पूनावाला ने कथित तौर पर वॉकर का गला घोंट दिया था। फिर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। हत्या के बाद उसने शव को खरीदे गए एक 300 लीटर के फ्रिज में रखा। इसके बाद आधी रात को शहर के बाहर ले जाकर ठिकाने लगा दिया। पूनावाला ने शव को ठिकाने लगाने के साथ ही हथियार को कहीं गुप्त स्थान पर फेंक दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने जंगल से एक काले पॉलीथिन बैग में कुछ सामान बरामद किया। दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे वाकर के शरीर के कुछ हिस्से थे और उसका सिर अभी भी गायब है। पुलिस अब तक शरीर के 13 अंग बरामद कर चुकी है जिनमें ज्यादातर कंकाल के अवशेष हैं। 

यह भी पढ़ें:

Shraddha Murder Case: मुंबई और हिमाचल भेजी गईं पुलिस की कई टीमें, गुरुग्राम में मिले शरीर के कुछ हिस्से

Shraddha Murder Case: कोर्ट ने पुलिस से कहा 5 दिन में पूरा करें आफताब का नार्को टेस्ट, नहीं हो थर्ड डिग्री यूज

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह