भारतीय स्वाद का खजाना लेकर अंतरिक्ष पहुंचे हैं शुभांशु, आमरस, गाजर का हलवा तक है उनकी टिफिन में...

Published : Jun 28, 2025, 10:51 PM IST
PM Modi interacts with Group Captain Shubhanshu Shukla

सार

Shubhanshu Shukla PM Modi Conversation: पीएम मोदी ने ISS पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से गाजर का हलवा खाने का पूछा हाल, शुक्ला ने बताया- विदेशी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ साझा किया भारतीय स्वाद। पढ़ें पूरी बातचीत और मिशन की रोमांचक डिटेल्स।

Shubhanshu Shukla PM Modi Conversation: Axiom-4 Mission के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Group Captain Shubhanshu Shukla) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने शुक्ला से पूछा कि क्या उन्होंने अपने साथ ले गए ‘गाजर का हलवा’ का स्वाद लिया और क्या उन्होंने इसे अपने विदेशी साथियों के साथ भी शेयर किया।

इस पर ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने कहा: हां, मैं गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा और आमरस लेकर आया था। मैंने अपने साथ आए अन्य देशों के अंतरिक्ष यात्रियों को भी भारतीय स्वाद का अनुभव कराया। सबने साथ में खाया और सभी को बहुत पसंद आया।

आप भारतीयों के दिलों के करीब

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर एक्सिओम-4 मिशन 26 जून को सफलतापूर्वक ISS पर पहुंचा। मिशन के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि आज आप भले ही भारत से दूर हों लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के दिलों के सबसे करीब हैं। आपके नाम में शुभ है और आपकी यात्रा भारत के अंतरिक्ष युग का शुभारंभ है।

‘जादुई था लॉन्च का अनुभव’

शुभांशु शुक्ला ने अपने लॉन्च अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब लॉन्च हुआ तो ऐसा लगा जैसे सीट में धकेल दिया गया हो, फिर अचानक सन्नाटा छा गया और मैं शून्य में तैरने लगा। यह अनुभव वाकई जादुई था। उन्होंने इस यात्रा को सामूहिक उपलब्धि बताते हुए मिशन टीम और देशवासियों के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया।

ISS पर भारत का तिरंगा और देश के लिए संदेश

ISS पर शुभांशु शुक्ला ने कहा कि मैं अपने कंधे पर जो तिरंगा लिए हुए हूं, उससे मुझे ऐसा लग रहा है जैसे पूरा देश मेरे साथ है। आने वाले 14 दिन विज्ञान और अनुसंधान के लिए बेहद दिलचस्प होंगे।

ISS पर किया जाएगा वैज्ञानिक प्रयोग

Ax-4 मिशन के तहत चारों अंतरिक्ष यात्री करीब दो हफ्ते ISS पर रहकर वैज्ञानिक और व्यावसायिक प्रयोग करेंगे। शुभांशु शुक्ला ने कहा कि यह भारत के लिए मील का पत्थर है। आइए इस यात्रा को रोमांचक बनाएं और सभी रुचि के साथ भाग लें। Ax-4 क्रू में इसरो के ग्रुप कैप्टन शुक्ला के अलावा नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन, ईएसए के पोलिश अंतरिक्ष यात्री स्लावोस्ज़ उज़नांस्की-विस्न्यूस्की और हंगरी के टिबोर कापू शामिल हैं।

ग्रुप कैप्टन शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री

शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री हैं और ISS पहुंचने वाले पहले भारतीय बने हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि शुक्ला 1.4 अरब भारतीयों की शुभकामनाओं और आकांक्षाओं को लेकर अंतरिक्ष में गए हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें