बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पोल से टकराई बस, 10 यात्री घायल, किसी को नहीं लगी गंभीर चोट, देखें वीडियो

बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर रविवार सुबह 5:15 बजे एक बस पोल से टकरा गई, जिससे 10 यात्री घायल हो गए। किसी घायल को गंभीर चोट नहीं लगी है।

बेंगलुरु। बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर रविवार सुबह हादसा हुआ। सुबह करीब 5:15 बजे टर्मिनल वन से टर्मिनल टू के बीच चलने वाली एक बस पोल से टकरा गई। हादसे में 10 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया। किसी घायल को गंभीर चोट नहीं लगी।

 

Latest Videos

 

हादसा क्यों हुआ? यह अभी पता नहीं चला है। हादसे का शिकार हुए बस के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि बस का अगला हिस्सा टक्कर की वजह से बहुत अधिक क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

बस में सवार थे 17 यात्री

बेंगलुरु केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चलने वाली इस शटल बस में 17 यात्री सवार थे। हादसे में घायल होने वाले दस लोगों में एक बच्चा भी शामिल है। बस में केबिन क्रू के दो सदस्य भी सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

कर्नाटक पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसी भी रिपोर्ट आई है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने के चलते हुआ। बस T1 और नए लॉन्च किए गए T2 के बीच चलती है। दोनों टर्मिनल के बीच की दूरी एक किलोमीटर से भी कम है। अधिकांश घरेलू एयरलाइनों ने नए टर्मिनल से परिचालन शुरू कर दिया है। 1 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय परिचालन को नए टर्मिनल 2 में ट्रांसफर किया जाएगा। सभी घरेलू एयरलाइंस पुराने टर्मिनल से ऑपरेट होंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान