
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इस बीच सुशांत सिंह के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सुशांत ने जब दिशा सालियन की मौत की खबर सुनी तो बुरी तरह से आहत हुए। वह बुरा महसूस कर रहे थे।
दिशा की मौत की खबर सुनकर सुशांत की तबीयत हो गई थी खराब
सिद्धार्थ पिठानी से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। पिठानी ने सीबीआई को बताया कि सुशांत ने दिशा की मौत की खबर सुनते ही कॉर्नरस्टोन नाम की कंपनी के मैनेजर उदय से बात की। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत इतने तनाव में थे कि उन्होंने पिठानी को अपने कमरे में सोने के लिए कहा और सालियन की मौत के बारे में विस्तार से जानना चाहते थे।
मौत की खबर सुनकर सुशांत ने तुरन्त दिशा की कंपनी को फोन किया
सिद्धार्थ पिठानी के सीबीआई को दिए बयान के मुताबिक, जब सुशांत को दिशा की मौत के बारे में पता चला तो वह अस्वस्थ हो गए, जिसके बाद उन्होंने कॉर्नरस्टोन नामक कंपनी के प्रबंधक उदय से बात की। इस कंपनी ने दिश को सुशांत के मैनेजर के रूप में भेजा था।
सुशांत इतना डर गए कि सिद्धार्थ को अपने साथ सोने के लिए बुलाया
सिद्धार्थ ने कहा, 9 जून को दिशा की आत्महत्या की खबर के बाद सुशांत काफी तनाव में आ गए थे। इस तनाव के कारण उन्होंने मुझे अपने बेडरूम में सोने के लिए कहा। वह मुझसे दिशा की मौत के बारे में हर एक जानकारी जानना चाहते थे। मैंने उन्हें हर जानकारी दी।
दिशा और सुशांत की मौत में क्या कनेक्शन है?
सीबीआई इसका भी पता लगाने में जुटी है कि दिशा की हत्या हुई थी या आत्महत्या। दिशा सालियन ने कथित तौर पर मुंबई के मलाड में एक इमारत की चौदहवीं मंजिल से छलांग लगा दी। पुलिस के दावों पर कई सवाल उठाए गए हैं कि यह एक आत्महत्या थी या कुछ और।
सुशांत ने बहन से कहा था, वे मुझे नहीं छोड़ेंगे
रिपब्लिक टीवी के मुताबिक, सुशांत की दोस्त स्मिता पारिख ने दावा किया था कि दिशा की मौत की खबर सुनकर सुशांत चिंतित थे। उन्होंने अपनी बहन मीतू से कहा था, वे मुझे नहीं छोड़ेंगे। 14 जून को रहस्यमय परिस्थितियों में सुशांत का निधन हो गया और मुंबई पुलिस ने एक बार फिर इसे आत्महत्या करार दिया।
दिशा ने सुशांत को क्या बताया था?
प्रशांत कुमार नाम का एक कार्यकर्ता, जो #InsafForSSR अभियान चलाता है, ने बताया था कि दीशा ने सुशांत को उस पार्टी में कथित दुर्व्यवहार के बारे में बताया था जो उसकी मौत के दिन हुई थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.