'CircadiaV' ऐप से 7 सेकंड में दिल की बीमारी का लगाएगा पता, 14 साल के सिद्धार्थ नंद्याला ने रचा इतिहास

Published : Mar 18, 2025, 05:42 PM IST
CM Chandra Babu Naidu with 12 years old boy who made AI for heart disease detection

सार

आंध्र प्रदेश के CM Chandrababu Naidu ने 14 वर्षीय NRI छात्र Siddharth Nandyala से मुलाकात कर उनकी AI आधारित मेडिकल ऐप CircadiaV की सराहना की, जो मात्र 7 सेकंड में हृदय रोग (Heart Disease) की पहचान कर सकती है। 

CircadiaV ai app: अमेरिका में रहने वाले 14 वर्षीय एनआरआई छात्र सिद्धार्थ नंद्याला (Siddharth Nandyala) का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस डिवाइस मेडिकल क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन करने को तैयार है। नंद्याला के अनोखे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित एप्लिकेशन 'CircadiaV' से मात्र 7 सेकंड में हृदय रोग (Heart Disease Detection) की पहचान की जा सकेगी। यह एक स्मार्टफोन बेस्ड ऐप है। नंद्याला के इस अनोखे ऐप की हर ओर धूम है। मंगलवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने किशोर ऐप डेवलपर से मुलाकात कर उसे सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी थे।

आंध्र प्रदेश का रहने वाला है परिवार

सिद्धार्थ मूल रूप से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में अमेरिका के डैलस (Dallas, USA) में रह रहे हैं। सिद्धार्थ के ऐप की टेस्टिंग आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा करायी जा रही है।

गुंटूर के सरकारी अस्पताल में हुआ ऐप का परीक्षण

सिद्धार्थ ने अपने इस अत्याधुनिक मेडिकल AI ऐप को गुंटूर गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल (Guntur Government General Hospital) में मरीजों पर सफलतापूर्वक टेस्ट किया है। इस ऐप की सटीकता दर (Accuracy Rate) 96% से अधिक है और इसे अब तक अमेरिका में 15,000 से ज्यादा और भारत में 700 से अधिक मरीजों पर आजमाया जा चुका है।

चंद्रबाबू नायडू ने दी बधाई, आंध्र सरकार देगी पूरा सहयोग

सिद्धार्थ के इस अद्भुत इनोवेशन की जानकारी मिलने पर सीएम नायडू ने उन्हें सचिवालय (Secretariat) बुलाकर विशेष बातचीत की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह बैठक करीब 30 मिनट चली, जिसमें नायडू ने सिद्धार्थ की पूरी प्रोफाइल की समीक्षा की और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence in Healthcare) के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।

सीएम नायडू ने कहा कि यह 14 साल का लड़का दिल से जुड़ी बीमारियों का पता लगाना बेहद आसान बना रहा है! सिद्धार्थ नंद्याला एक युवा AI इनोवेटर और दुनिया के सबसे कम उम्र के AI सर्टिफाइड प्रोफेशनल्स में से एक हैं, जिनके पास Oracle और ARM के प्रमाणपत्र हैं। उनका ऐप, CircadiaV, मेडिकल क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति साबित हो सकता है।

सीएम ने आगे कहा: मैं सिद्धार्थ की अद्भुत प्रतिभा और मानवता की भलाई के लिए उनकी तकनीकी सोच से बेहद प्रभावित हूं। यह युवा वैज्ञानिक सभी के लिए प्रेरणा हैं। मैं उन्हें उनके हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी के सपनों को साकार करने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से पूरा समर्थन दूंगा।

पवन कल्याण ने भी दी शुभकामनाएं

डिप्टी सीएम पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने भी सिद्धार्थ को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस दौरान सिद्धार्थ के साथ उनके पिता महेश नंद्याला (Mahesh Nandyala) और आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्यकुमार यादव (Satyakumar Yadav) भी मौजूद थे।

AI टेक्नोलॉजी से मेडिकल साइंस में क्रांति

सिद्धार्थ की यह AI आधारित मेडिकल ऐप स्मार्टफोन के जरिए हार्ट साउंड रिकॉर्डिंग से हृदय रोग की प्रारंभिक पहचान (Early Cardiovascular Disease Detection) करती है। इस क्रांतिकारी ऐप से आसान, तेज़ और सटीक हृदय जांच (Fast & Accurate Heart Disease Detection) संभव होगी, जिससे लाखों मरीजों को समय रहते इलाज मिल सकेगा।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग