
पंजाब. कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद से एक बार फिर इजाजत मांगी है। हालांकि उन्होंने तीसरी बार विदेश मंत्री को खत लिख कर कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। इससे पूर्व वह एस जयशंकर और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर से इजाजत मांगी थी। करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के संबंध में नवजोत सिंह सिद्धू ने दोनों नेताओं को फिर से चिट्ठी लिखी है। सिद्धू पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होना चाहते हैं।
नहीं दिया जवाब तो भी जाऊंगा
सिद्धू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को लिखे तीसरे पत्र में कहा कि अगर उन्हें करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए सरकार की तरफ से हरी झंडी नहीं मिलती है तो आम नागरिक की तरह वह भी नहीं करतारपुर नहीं जाएंगे। लेकिन अगर इस संबंध में सरकार के तरफ से किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आता है तो वह पाकिस्तान चले जाएंगे।
पाक ने जारी किया वीजा
पाकिस्तान उच्चायोग ने बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान आने के लिए वीजा जारी कर दिया था। सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना है, लेकिन अभी भी उन्हें भारत सरकार से राजनीतिक मंजूरी नहीं मिल पाई है। वीजा के साथ, नवजोत सिंह सिद्धू वाघा बॉर्डर तो पार कर सकते हैं लेकिन एक भारतीय राज्य विधायिका के निर्वाचित प्रतिनिधि के रूप में उन्हें राजनीतिक मंजूरी की आवश्यकता होगी।
पाक ने दिया है विशेष न्योता
9 नवंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को विशेष न्योता भेजा है। सिद्धू के न्योते पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान जाने के लिए सिद्धू को राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी। खास बात यह रही कि इमरान खान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के लिए पहला पास नवजोत सिंह सिद्धू को ही दिया. ये पास पाकिस्तान हाई कमीशन की ओर से जारी किया गया है. पास के साथ पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का निमंत्रण भी है.
सिद्धू से फोन पर की बात
30 अक्टूबर को पाकिस्तान की ओर से करतारपुर कॉरिडोर कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा गया। पाकिस्तानी सीनेटर फैसल जावेद खान ने प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बातचीत की और उन्हें 9 नवंबर को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी सहित 575 लोगों का नाम उन लिस्ट में शामिल हैं जो भारत से करतारपुर जाने वाले पहले श्रद्धालु जत्थे में शामिल हैं। केंद्र सरकार ने 29 अक्टूबर को पाकिस्तान जाने वाले 575 श्रद्धालुओं की सूची जारी की थी।
सिद्धू ने फिर से अनुमति मांगी है
सिद्धू के पाकिस्तान जाने का मामला अभी भारत सरकार के पास फंसा हुआ है। भारत सरकार ने पहले ही साफ कर रखा है कि पाकिस्तान सरकार द्वारा आमंत्रित किए गए सभी लोगों को पहले राजनीतिक मंजूरी लेनी होगी। इस आधार पर निमंत्रण मिलते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले हफ्ते शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद से इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राजनीतिक अनुमति मांगी थी। लेकिन सरकार के तरफ से कोई जवाब नहीं आने पर सिद्धू ने फिर से अनुमति मांगी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.