ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से भड़का सिख संगठन; कहा, तय हो जिम्मेदारी, तत्काल करें जांच

Published : Jan 05, 2020, 05:55 PM IST
ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से भड़का सिख संगठन; कहा, तय हो जिम्मेदारी, तत्काल करें जांच

सार

एक सिख संगठन ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की निंदा करने के साथ ही जिम्मेदारी तय करने के लिए तत्काल जांच की मांग की है

श्रीनगर: एक सिख संगठन ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की निंदा करने के साथ ही जिम्मेदारी तय करने के लिए तत्काल जांच की मांग की है। आल पार्टीज सिख कोआर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रैना ने रविवार को एक बयान में कहा, ''पाकिस्तान में कुछ तत्व सिखों सहित अल्पसंख्यकों के लिए दिक्कत उत्पन्न करना चाहते हैं। तत्काल एक जांच से जिम्मेदारी तय हो, जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।''

उन्होंने कहा कि हमले का समय संदेह पैदा करता है और इसका उद्देश्य करतारपुर गलियारे को खोलने जैसे अच्छे कार्य को प्रभावित करना है। रैना ने कहा, ''ऐसे समय पर, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ मिलनसारिता हुई है, गुरुद्वारे पर हमला संदेह पैदा करता है। यह पाकिस्तानी प्राधिकार द्वारा करतारपुर गलियारे को खोलने जैसे किये गए अच्छे कार्य को प्रभावित करने के लिए है।''

जल्दबाजी में न उठाएं कोई कदम

सिख नेता ने समुदाय के सदस्यों से आग्रह किया कि वे जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठायें और पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार करें। उन्होंने समुदाय के सदस्यों से विभाजनकारी तत्वों से सतर्क रहने के लिए कहा।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के लाहौर के पास स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर शुक्रवार को एक हिंसक भीड़ ने हमला किया था और पथराव किया था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो) 
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला