रिपब्लिक डे के दिन चारमिनार पर 'गदर' करेंगे ओवैसी, 26 नहीं 25 जनवरी को फहराएंगे तिरंगा

असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि 25-26 जनवरी की रात यानी 12 बजे हम चार मीनार के सामने ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे और बैठक करेंगे। हम इस दिन रात 12 बजे तिरंगा झंडा फरहराएंगे और अपने गणतंत्र तथा हिन्दुस्तान की रक्षा के लिए शपथ लेंगे।

नई दिल्ली. अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि ’26 जनवरी नहीं, 25 जनवरी की आधी रात तिरंगा फहराएंगे, हिन्दुस्तान को बचाएंगे’ असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि ‘उनकी पार्टी 10 जनवरी को हैदराबाद के मीर आलम ईदगाह से लेकर शास्त्रीपुरम मैदान तक विरोध मार्च निकालेगी। इसके अलावा 25-26 जनवरी की रात हम चार मीनार के सामने ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे और बैठक करेंगे। हम इस दिन रात 12 बजे तिरंगा झंडा फरहराएंगे और अपने गणतंत्र तथा हिन्दुस्तान की रक्षा के लिए शपथ लेंगे।’ ओवैसी ने आगे कहा कि ’26 जनवरी के दिन सुबह 8 बजे या 9 बजे नहीं बल्कि 25 जनवरी की रात 12 बजे हम झंडा फहराएंगे और राष्ट्रगान गाएंगे।

नागरिकता कानून पर बोला हमला 

Latest Videos

देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू किए जाने और एनआरसी और एनपीआर का लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी शुरू से ही विरोध कर रहे हैं। ओवैसी कई बार कह चुके हैं कि सरकार नए नागरिकता कानून को लाकर मुसलमानों के साथ भेदभाव करना चाहती है। कुछ दिनों पहले निजामाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि ‘‘गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनपीआर और एनआरसी के बीच कोई अंतर नहीं है। मैं आपको बता रहा हूं कि एनपीआर और एनआरसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एनपीआर और एनआरसी के नियम समान हैं। उन्होंने कहा था कि ‘ये नियम नागरिकता कानून, 1955 के मुताबिक बनाए गए हैं, जिसमें एनपीआर और एनआरसी का जिक्र है… अगर देश में एनपीआर होगा तो एनआरसी भी होगा।’

सरकार ने किया है स्पष्ट 

बहरहाल देश में नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर चल रहे बवाल के बीच मोदी सरकार ने साफ किया है कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी धर्म या संप्रदाय के लोगों से नागरिकता छिनने का नहीं बल्कि उन्हें नागरिकता देने का कानून है। वहीं, केंद्र सरकार ने यह भी साफ किया है कि एनआरसी को लागू करने को लेकर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि एनपीआर और एनआरसी में कोई संबंध नहीं है। हालांकि अभी भी सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result