सिक्किम विधानसभा चुनाव रिजल्ट: SKM की आंधी में तिनके सा उड़ा विपक्ष, जीत सका मात्र 1 सीट

सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी एसकेएम ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। पार्टी ने 32 में से 31 सीट जीत लिया है। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग दो सीट से जीत गए हैं।

नई दिल्ली। सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। यहां सत्ताधारी पार्टी SKM (Sikkim Krantikari Morcha) की ऐसी आंधी चली है कि विपक्ष तिनके सा उड़ गया है। राज्य की 32 विधानसभा सीटों में से SKM ने 31 जीत लिया है। विपक्षी पार्टी SDF (Sikkim Democratic Front) सिर्फ एक सीट जीत सकी है। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 17 है।

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग में जीते

Latest Videos

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग दो सीट रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग में जीत गए हैं। रेनॉक में प्रेम सिंह ने एसडीएफ के सोम नाथ पौड्याल पर आसान जीत हासिल की। प्रेम सिंह को 10094 और पौड्याल को 3050 वोट मिले। जीत का अंतर 7044 वोट रहा। सीएम ने सोरेंग-चाकुंग सीट पर भी जीत हासिल की। उन्होंने 10480 वोट लाकर SDF के डॉ. ए डी सुब्बा को 7396 वोट से हराया। सुब्बा को 3084 वोट मिले।

सीएम तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय ने भी जीता चुनाव
सीएम तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय नामची सिंघीथांग सीट से चुनाव लड़ी और जीत हासिल की। उन्हें 7,907 वोट मिले। उन्होंने एसडीएफ के बिमल राय को 5,302 वोटों से हराया। 

दो सीटों से चुनाव हार गए पूर्व सीएम पवन कुमार चामलिंग
विधानसभा चुनाव SDF के लिए डरावने सपने की तरह साबित हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री और SDF के प्रमुख पवन कुमार चामलिंग दो सीटों से चुनाव हार गए हैं। वह नामचेयबुंग और पोकलोक कामरंग सीट से मैदान में थे। नामचेयबुंग में उन्हें SKM के राजू बसनेत ने 2256 वोट से हराया है। राजू बसनेत को 7195 और पवन कुमार चामलिंग को 4939 वोट मिले हैं। पोकलोक कामरंग विधानसभा क्षेत्र में चामलिंग को एसकेएम के भोज राज राय ने 3063 वोट से हरा दिया है। भोज राज राय को 8037 और चामलिंग को 4974 वोट मिले।

चुनाव हार गए पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया

पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान और एसडीएफ उम्मीदवार बाइचुंग भूटिया चुनाव हार गए हैं। वह बरफंग विधानसभा सीट से एसडीएफ उम्मीदवार थे। एसकेएम के रिक्सल दोरजी भूटिया ने उन्हें 4346 वोट से हराया है। रिक्सल दोरजी भूटिया को 8358 और बाइचुंग भूटिया को 4012 वोट मिले।

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को मिली बड़ी जीत, 60 में से 46 सीटों को किया अपने नाम

गौरतलब है कि सिक्किम में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को एक ही चरण में सम्पन्न हुए थे। अनुमानित 4.64 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। राज्य में SKM की सरकार थी। चुनाव में बड़ी जीत पाकर SKM फिर से सरकार बनाने जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts