
नई दिल्ली। 1 जून को सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव संपन्न हुए। इसके बाद अब सबको 4 जून का इंतजार है। इसी दिन लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए हुए चुनाव के रिजल्ट आएंगे। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे। इसके साथ ही उप-चुनाव के रिजल्ट भी आएंगे।
वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। पहले पोस्टल बैलट का इस्तेमाल कर डाले गए वोटों को गिना जाएगा। इसके बाद ईवीएम की मदद से हुई वोटिंग की गिनती होगी। चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती करने वाले अधिकारियों के लिए हैंडबुक जारी किया है। इसमें बताया गया है कि उन्हें काउंटिंग के दौरान किन सावधानियों को बरतना है।
मतगणना के लाइव अपडेट्स देने के लिए चुनाव आयोग ने की है व्यवस्था
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) और रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) के साथ मतगणना दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। लोग मतगणना के लाइव अपडेट्स जान सकें इसके लिए भी चुनाव आयोग ने व्यवस्था की है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतगणना के रुझान और परिणाम ईसीआई की वेबसाइट के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन ऐप, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें- Election Results 2024 Live: अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की आंधी, सिक्किम में SKM को एकतरफा जनादेश
वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां यूजर सीटों के अनुसार या राज्यों के अनुसार नतीजे देख सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें यह भी पता चलेगा कि कौन आगे और कौन पीछे चल रहे हैं। मतगणना केंद्र के बाहर रूझान और रिजल्ट दिखाने के लिए डिजिटल डिस्प्ले पैनल लगाए गए हैं। देशभर में मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.