Lok Sabha Elections 2024: 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, चुनाव आयोग ने बताया रखनी है क्या सावधानी

4 जून को सुबह 8 बजे से लोकसभा की 543 सीटों पर डाले गए वोटों की गिनती होगी। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हुए विधानसभा चुनावों के रिजल्ट भी आएंगे।

 

नई दिल्ली। 1 जून को सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव संपन्न हुए। इसके बाद अब सबको 4 जून का इंतजार है। इसी दिन लोकसभा की सभी 543 सीटों के लिए हुए चुनाव के रिजल्ट आएंगे। आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे भी इसी दिन आएंगे। इसके साथ ही उप-चुनाव के रिजल्ट भी आएंगे।

वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी। पहले पोस्टल बैलट का इस्तेमाल कर डाले गए वोटों को गिना जाएगा। इसके बाद ईवीएम की मदद से हुई वोटिंग की गिनती होगी। चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती करने वाले अधिकारियों के लिए हैंडबुक जारी किया है। इसमें बताया गया है कि उन्हें काउंटिंग के दौरान किन सावधानियों को बरतना है।

Latest Videos

मतगणना के लाइव अपडेट्स देने के लिए चुनाव आयोग ने की है व्यवस्था

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) और रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) के साथ मतगणना दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। लोग मतगणना के लाइव अपडेट्स जान सकें इसके लिए भी चुनाव आयोग ने व्यवस्था की है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि मतगणना के रुझान और परिणाम ईसीआई की वेबसाइट के साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन ऐप, आईओएस और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होंगे।

यह भी पढ़ें- Election Results 2024 Live: अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की आंधी, सिक्किम में SKM को एकतरफा जनादेश

वोटर हेल्पलाइन ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां यूजर सीटों के अनुसार या राज्यों के अनुसार नतीजे देख सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें यह भी पता चलेगा कि कौन आगे और कौन पीछे चल रहे हैं। मतगणना केंद्र के बाहर रूझान और रिजल्ट दिखाने के लिए डिजिटल डिस्प्ले पैनल लगाए गए हैं। देशभर में मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh