
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 वर्षीय एक महिला की उसके नियोक्ताओं ने कथित तौर पर पिटाई कर दी और उसके बाल भी काट दिए। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में केस दर्ज किया है। घटना रविवार की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल सहायिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिलीगुड़ी में उसके परिवार को भी सूचना दे दी गई है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता रजनी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली है और दिल्ली में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। आरोपी दंपति द्वारा महिला को प्रतिमाह ₹ 7,000 का भुगतान किया जा रहा था।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि 17 मई को सफदरजंग अस्पताल से एक महिला के एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के बारे में जानकारी मिली थी। एमएलसी के अनुसार, उसके नियोक्ताओं द्वारा उस पर शारीरिक हमला किए जाने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल थी।
पुलिस अस्पताल पहुंची और रजनी का बयान दर्ज किया जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके नियोक्ता और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाल भी काट दिए। डीसीपी ने बताया कि महिला को चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने और मारपीट करने के अपराध में केस दर्ज किया गया। आरोपी दंपत्ति फरार बताया जा रहा है।
प्लेसमेंट एजेंसी को फोन के बाद खुला मामला
रजनी की प्लेसमेंट एजेंसी के अनुसार, रविवार की देर शाम उन्हें नियोक्ताओं का फोन आया कि रजनी बीमार हो गई है और उसे घर ले जाना चाहिए। उन्होंने (युगल ने) उसे (रजनी को) मेरे ऑफिस पर छोड़ दिया और चले गए। वह यूरिन से लथपथ थी, गंभीर चोटों की वजह से वह हिलडुल तक नहीं पा रही थी। एजेंसी के अनुसार उसे बुरी तरह से पीटा गया था।
एजेंसी को रजनी ने अस्पताल में बताया कि जहां वह काम करती थी, वहां उसे नियमित मारते पीटते थे। रविवार को दंपत्ति ने रजनी को कमरे में खींच लिया और बाल जबरिया काट दिया। इसके बाद बुरी तरह मारापीटा।
अस्पताल की रिपोर्ट में गंभीर चोटें...
सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला पर शारीरिक हमला हुआ था। सिर में चोट लगी थी और वह उल्टी कर रही थी। उसकी आंखों, चेहरे, अंगों, पेट के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा कि महिला ने पिछले साल सितंबर में दंपति के लिए काम करना शुरू किया था।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.