सिलीगुड़ी से दिल्ली आई थी काम करने, एक दिन कमरे में खींच ले गए, रजनी के शरीर के निशान बयां कर रहे दरिंदगी

सिलीगुड़ी की महिला को जब दिल्ली के अस्पताल में पहुंचाया गया तो उसके शरीर के विभिन्न अंगों पर गंभीर चोट के निशान थे। उसके साथ हुई दरिंदगी उसके शरीर पर साफ दिख रहे थे। चोटों की वजह से वह चल फिर पाना तो दूर बोल तक नहीं पा रही थी।
 

Dheerendra Gopal | Published : May 20, 2022 2:23 PM IST

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 48 वर्षीय एक महिला की उसके नियोक्ताओं ने कथित तौर पर पिटाई कर दी और उसके बाल भी काट दिए। पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में केस दर्ज किया है। घटना रविवार की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल सहायिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिलीगुड़ी में उसके परिवार को भी सूचना दे दी गई है। 
पुलिस के मुताबिक पीड़िता रजनी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली है और दिल्ली में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। आरोपी दंपति द्वारा महिला को प्रतिमाह ₹ 7,000 का भुगतान किया जा रहा था।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि 17 मई को सफदरजंग अस्पताल से एक महिला के एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के बारे में जानकारी मिली थी। एमएलसी के अनुसार, उसके नियोक्ताओं द्वारा उस पर शारीरिक हमला किए जाने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल थी।

Latest Videos

पुलिस अस्पताल पहुंची और रजनी का बयान दर्ज किया जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके नियोक्ता और उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाल भी काट दिए। डीसीपी ने बताया कि महिला को चोट पहुंचाने, गलत तरीके से कैद करने और मारपीट करने के अपराध में केस दर्ज किया गया। आरोपी दंपत्ति फरार बताया जा रहा है।

प्लेसमेंट एजेंसी को फोन के बाद खुला मामला

रजनी की प्लेसमेंट एजेंसी के अनुसार, रविवार की देर शाम उन्हें नियोक्ताओं का फोन आया कि रजनी बीमार हो गई है और उसे घर ले जाना चाहिए। उन्होंने (युगल ने) उसे (रजनी को) मेरे ऑफिस पर छोड़ दिया और चले गए। वह यूरिन से लथपथ थी, गंभीर चोटों की वजह से वह हिलडुल तक नहीं पा रही थी। एजेंसी के अनुसार उसे बुरी तरह से पीटा गया था। 
एजेंसी को रजनी ने अस्पताल में बताया कि जहां वह काम करती थी, वहां उसे नियमित मारते पीटते थे। रविवार को दंपत्ति ने रजनी को कमरे में खींच लिया और बाल जबरिया काट दिया। इसके बाद बुरी तरह मारापीटा। 

अस्पताल की रिपोर्ट में गंभीर चोटें...

सफदरजंग अस्पताल की मेडिकल जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला पर शारीरिक हमला हुआ था। सिर में चोट लगी थी और वह उल्टी कर रही थी। उसकी आंखों, चेहरे, अंगों, पेट के साथ-साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटें आई हैं। पुलिस ने कहा कि महिला ने पिछले साल सितंबर में दंपति के लिए काम करना शुरू किया था।

यह भी पढ़ें:

प्रशांत किशोर ने गुजरात व हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों की कर दी भविष्यवाणी, मोदी-शाह हो जाएंगे खुश

सिद्धू ने किया सरेंडर, भेजे गए पटियाला सेंट्रल जेल, 'गुरु' अपने कट्टर विरोधी मजीठिया के साथ एक ही जेल में...

ज्ञानवापी केस: सुप्रीम कोर्ट के सवालों का जवाब देने में छूटा पसीना, SG ने कहा- मी लार्ड,रिपोर्ट नहीं पढ़ी...

Share this article
click me!

Latest Videos

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर । 1 October New Rule
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee