सिंगापुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट का खंडन कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि सिंगापुर में कोरोना का एक नया स्ट्रेन देखने को मिला है, जो बच्चों के लिए खतरनाक है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि सिंगापुर की हवाई सेवाएं बैन कर दी जाएं। इस पर सिंगापुर के उच्चायुक्त ने ट्वीट करके केजरीवाल के बयान को गलत बताया है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी केजरीवाल को करारा जवाब दिया है।
नई दिल्ली. कोरोना महामारी को लेकर झूठा ट्वीट करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी फजीहत करा ली। सिंगापुर ने केजरीवाल के उस ट्वीट का खंडन कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि सिंगापुर में कोरोना का एक नया स्ट्रेन देखने को मिला है, जो बच्चों के लिए खतरनाक है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि सिंगापुर की हवाई सेवाएं बैन कर दी जाएं। इस पर सिंगापुर के उच्चायुक्त ने ट्वीट करके केजरीवाल के बयान को गलत बताया है। वहीं, केंद्र सरकार ने भी केजरीवाल को करारा जवाब दिया है। यह मामला तूल पकड़ने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि केजरीवाल को बच्चों की चिंता कर रहे हैं और केंद्र सरकार को सिंगापुर की चिंता है। केंद्र को छवि की चिंता है। यह भाजपा की घटिया राजनीति है।
सिंगापुर ने दिया जवाब
सिंगापुर के उच्चायुक्त ने ट्वीट करके कहा कि यह सच नहीं है कि सिंगापुर में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है। सिंगापुर में फाइलोजेनेटिक टेस्ट में मिला B.1.617.2 वैरिएंट बच्चों सहित कोरोना के ज्यादातर मामलों में प्रचलित है। दूतावास ने इस ट्वीट के साथ सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान भी अटैच किया है। इसमें भी नए स्ट्रेन से जुड़ीं खबरों का खंडन किया गया है। इस बीच सिंगापुर सरकार ने केजरीवाल के ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए खासी नाराजगी जताई है। सिंगापुर सरकार ने वहां भारत के हाई कमिश्नर को तलब किया है। भारत की ओर से जवाब दिया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोविड वैरिएंट या विमान पॉलिसी पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया जवाब
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस विवाद पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि सिंगापुर और भारत दोनों कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। सिंगापुर ने भारत की मदद की है। उसके लिए धन्यवाद देता हूं। विदेश मंत्री ने कहा कि वे स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत सरकार का नहीं है। इससे पहले सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियल बालाकृष्णन ने भी अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया था। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मंगलवार को ही केजरीवाल के बयान का खंडन कर चुका है।
VivianBala https://t.co/x7jcmoyQ5a
राजीव चंद्रशेखर ने लगाई फटकार
भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने तंज कसते हुए लिखा, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी के बीच एक मुकाबला है कि कौन लोगों को बेहतर तरीके से उलझा सकता है और अपनी विफलताओं से उनका ध्यान भटका सकता है। मुझे लगता है कि केजरीवाल का यह बयान दिखाता है कि दोनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला है।
IndiaFightsCorona #IndiaFightsCOVID19 https://t.co/nAbAvzbwrX
केजरीवाल ने सिंगापुर की हवाई यात्राएं बैन करने को कहा था
केजरीवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट किया था। इसमें केंद्र सरकार से आग्रह किया था कि सिंगापुर के साथ हवाई यात्रा पर तत्काल बैन लगाया जाए। केजरीवाल ने ट्वीट करके आगाह किया था कि वहां कोरोना का एक नया रूप सामने आया है, जो बच्चों के लिए खतरनाक है। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि कि ये तीसरी लहर का रूप ले सकती है। साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए वैक्सीन के विकल्पों पर भी प्राथमिकता से काम करने पर जोर दिया था।
https://t.co/uz0mNPNxlE https://t.co/Vyj7gyyzvJ
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी दिया जवाब
केजरीवाल के ट्वीट पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जवाब देते हुए कहा कि 'केजरीवाल जी मार्च 2020 से सभी अंतरराष्ट्रीय विमान रोक दिए गए हैं। सिंगापुर के साथ हमारा कोई एयर बब्बल नहीं है। बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहां फंसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं। फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है। सभी सावधानियां बरती जा रही हैं।
pic.twitter.com/wOZMX0Q5CK
https://t.co/SNJaF7wkwC https://t.co/pNgw4bkV4H