घाटी से लौटे सीताराम येचुरी, कहा- वास्तविक स्थिति और सरकार के दावों में बहुत अंतर

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति के दावों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जो बता रही है उसमें और वास्तविक स्थिति में काफी अंतर है। 

नई दिल्ली. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति के दावों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जो बता रही है उसमें और वास्तविक स्थिति में काफी अंतर है। 

दरअसल, सीताराम येचुरी को सुप्रीम कोर्ट से जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत मिली थी। कोर्ट ने उन्हें ये इजाजत उनकी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक से मोहम्मद युसुफ तरंगिनि  से मिलने के दी थी। येचुरी के वकील ने कोर्ट में कहा था कि तरंगिनि बीमार हैं और येचुरी को उनसे मिलना है।

Latest Videos

मुझे किसी से मिलने नहीं दिया गया- येचुरी
येचुरी ने बताया कि उन्हें गेस्ट हाउस में रखा गया था। जहां उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया गया। जैसा मुझे दिख रहा था कि प्रशासन के दावों और असलियत में काफी अंतर है। उन्होंने बताया कि वे कल तरंगिनि से मिले थे। उन्हें घर में रखा गया है। ना वे बाहर जा सकते हैं और नाहि उन्हें किसी से मिलने दिया जा रहा है। डॉक्टर ने उनकी स्थिति के बारे में बताया है। हम इन सब बातों को कोर्ट में रखेंगे। उन्होंने बताया कि वे तरंगिनि से दो बार मिले। 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला