वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को 11 बजे संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बार वित्त मंत्री अपने खास लाल थैले की जगह खास गैजेट लिए नजर आईं। दरअसल, सीतारमण के हाथ में एक मेड इन इंडिया टैब था। वे इसी के जरिए संसद में बजट पेश करेंगी। इस बार स्वदेशी बहीखाता के जरिए बजट पेश नहीं होगा।
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को 11 बजे संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बार वित्त मंत्री अपने खास लाल थैले की जगह खास गैजेट लिए नजर आईं। दरअसल, सीतारमण के हाथ में एक मेड इन इंडिया टैब था। वे इसी के जरिए संसद में बजट पेश करेंगी। इस बार स्वदेशी बहीखाता के जरिए बजट पेश नहीं होगा।
बदली 73 साल पुरानी परंपरा
देश के इतिहास में 73 साल के बाद पहली बार 2021-22 का बजट दस्तावेज (Budget Document) छापा नहीं गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मेड इन इंडिया टैब के जरिए सॉफ्ट कॉपी से बजट भाषण पढ़ेंगी। बताया गया कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते इस बार बजट के दस्तावेज छापे नहीं गए हैं। संसद सदस्यों को इस बार बजट संबंधी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी मुहैया कराई जाएगी।
थैले की जगह क्यों हो रहा टैब का इस्तेमाल
हर बार वित्त मंत्री के हाथ में लाल चमड़े का बना सूटकेस होता था। इसी में बजट के दस्तावेज होते हैं। लेकिन निर्मला सीतारमण ने 2019 में इस परंपरा को बदला था। वे खास लाल रंग के थैले के साथ संसद भवन पहुंचीं थीं। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने इसे लेकर कहा था कि लाल कपड़े का थैला भारतीय परंपरा है। यह पश्चिम विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते बजट डिजिटल होने की वजह से बहीखाता की जगह टैब का इस्तेमाल हो रहा है।