कोरोना की वजह से बदली 73 साल पुरानी परंपरा, थैले की जगह इस खास गैजेट के साथ संसद पहुंचीं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को 11 बजे संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बार वित्त मंत्री अपने खास लाल थैले की जगह खास गैजेट लिए नजर आईं। दरअसल, सीतारमण के हाथ में एक मेड इन इंडिया टैब था। वे इसी के जरिए संसद में बजट पेश करेंगी। इस बार स्वदेशी बहीखाता के जरिए बजट पेश नहीं होगा। 

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को 11 बजे संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी। इस बार वित्त मंत्री अपने खास लाल थैले की जगह खास गैजेट लिए नजर आईं। दरअसल, सीतारमण के हाथ में एक मेड इन इंडिया टैब था। वे इसी के जरिए संसद में बजट पेश करेंगी। इस बार स्वदेशी बहीखाता के जरिए बजट पेश नहीं होगा। 

बदली 73 साल पुरानी परंपरा
देश के इतिहास में 73 साल के बाद पहली बार 2021-22 का बजट दस्तावेज (Budget Document) छापा नहीं गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मेड इन इंडिया टैब के जरिए सॉफ्ट कॉपी से बजट भाषण पढ़ेंगी। बताया गया कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते इस बार बजट के दस्तावेज छापे नहीं गए हैं। संसद सदस्यों को इस बार बजट संबंधी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी मुहैया कराई जाएगी।

Latest Videos


थैले की जगह क्यों हो रहा टैब का इस्तेमाल
हर बार वित्त मंत्री के हाथ में लाल चमड़े का बना सूटकेस होता था। इसी में बजट के दस्तावेज होते हैं। लेकिन निर्मला सीतारमण ने 2019 में इस परंपरा को बदला था। वे खास लाल रंग के थैले के साथ संसद भवन पहुंचीं थीं। मुख्य आर्थिक सलाहकार ने इसे लेकर कहा था कि लाल कपड़े का थैला भारतीय परंपरा है। यह पश्चिम विचारों की गुलामी से निकलने का प्रतीक है। लेकिन इस बार कोरोना के चलते बजट डिजिटल होने की वजह से बहीखाता की जगह टैब का इस्तेमाल हो रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह