लॉकडाउन में बंद हैं वाइन शॉप; ऐसे में सैनिटाइजर से बना रहे थे शराब, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में कुछ लोग इस आपदा में ठगी करने में जुटे हैं। इसी बीच तमिलनाडु पुलिस ने ऐसे ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सैनिटाइजर से शराब बना रहे थे। मामला कुड्डालोर के रामनाथम कुप्पम का है। 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2021 12:30 PM IST


चेन्नई. देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में कुछ लोग इस आपदा में ठगी करने में जुटे हैं। इसी बीच तमिलनाडु पुलिस ने ऐसे ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सैनिटाइजर से शराब बना रहे थे। मामला कुड्डालोर के रामनाथम कुप्पम का है। 

पुलिस ने यहां 6 लोगों को सैनिटाइजर से शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रामनाथम कुप्पम में छापा मारा। यहां 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग अवैध तरीके से सैनिटाइजर से शराब बना रहे थे। 

Latest Videos

300 लीटर सैनिटाइजर किया जब्त
पुलिस ने जब इस्तेमाल किए जा रहे कैमिकल की जांच की तो पता चला कि यह सैनिटाइजर है। पुलिस ने मौके से 300 लीटर हैंड सैनिटाइजर बरामद किया है। इसके अलावा खाली बोतलें और एक वाहन भी जब्त किया है। 

लॉकडाउन में बंद हैं शराब की दुकानें
तमिलनाडु में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। इसके चलते राज्य में सभी शराब की दुकानें बंद हैं। यहां 24 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। इसी का फायदा उठाकर बेचने के लिए ये लोग सैनिटाइजर से शराब बना रहे थे। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34,875 केस सामने आए हैं। अब तक यहां 16.99 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर