
Six Terrorist Killed In Last 48 Hours: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में त्राल इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। पिछले 46 घंटों में कुल छह आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। इससे पहले शोपियां में भी सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर पुलिस और सेना ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस मौके पर कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने बताया, “पिछले 48 घंटों में हमने दो सफल ऑपरेशन किए हैं। ये ऑपरेशन शोपियां के केलर और त्राल में चलाए गए, जिनमें हमारे जवानों ने छह आतंकवादियों को मार गिराया।”
आगे उन्होंने कहा, “हम जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने वाली हर ताकत को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमारा मकसद सिर्फ आतंकियों को मारना नहीं बल्कि उन्हें समर्थन देने वाले पूरे नेटवर्क को भी खत्म करना है।”
पुलिस को जब आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली तो उन्होंने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो आतंकियों ने एक मकान और उसके पास बने शेड में छिपने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी शेड में ही मारा गया।
मारे गए आतंकियों में आसिफ नाम का आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का जिला कमांडर था। उस पर 7 लाख रुपये का इनाम था और वह 2022 में आतंकवादी बना था। बाकी दो आतंकियों के नाम आमिर और यावर अहमद बट हैं। इन दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था और ये 2024 में आतंकी संगठन में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें: सेना पर सवाल को लेकर कांग्रेस का 'पुराना खेल' फिर शुरू? भाजपा नेता एन रामचंदर राव ने लगाई फटकार
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.