स्मोकिंग करने वालों पर ज्यादा असर डाल रहा कोरोना, मरने का खतरा भी 50% अधिक: रिपोर्ट

देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में WHO ने कुछ ऐसा कहा है, जो स्मोकिंग करने वालों की चिंता बढ़ाने वाला है। WHO चीफ ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयेसस ने स्मोकिंग करने वालों को चेतावनी दी है कि उन्हें आम लोगों की तुलना में कोरोना से गंभीर बीमारी होने और मौत का खतरा 50% तक अधिक है। 

नई दिल्ली. देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। ऐसे में WHO ने कुछ ऐसा कहा है, जो स्मोकिंग करने वालों की चिंता बढ़ाने वाला है। WHO चीफ ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयेसस ने स्मोकिंग करने वालों को चेतावनी दी है कि उन्हें आम लोगों की तुलना में कोरोना से गंभीर बीमारी होने और मौत का खतरा 50% तक अधिक है। 

WHO कमिट्स टू क्वाइट तंबाकू अभियान को लेकर जारी बयान में ट्रेडोस अधनोम ने कहा, कोरोना से स्मोकिंग करने वाले लोगों में कैंसर, दिल की बीमारी और सांस लेने जैसी बीमारी पैदा हो सकती हैं। 

Latest Videos

मौत का खतरा भी 50% ज्यादा
उन्होंने कहा, स्मोकिंग करने वालों में गंभीर बीमारी और मौत का खतरा  50% ज्यादा है। इसलिए स्मोकिंग को छोड़कर इस रिस्क को कम किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा, हम देशों से अपील करते हैं कि वे WHO अभियान से जुड़ें और तंबाकू फ्री वातावरण बनाएं, जो लोगों को जानकारी, समर्थन और तंबाकू छोड़ने में उपयोगी टूल्स उपलब्ध कराए। 

भारतीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मिला अवार्ड
इसके साथ ही WHO चीफ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को विशेष मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान देश में ई-सिगरेट और तंबाकू उत्पादों (HTPs) पर प्रतिबंध लगाने के 2019 के राष्ट्रीय कानून के कारण तंबाकू नियंत्रण के लिए मिला। हालांकि, WHO ने दो दावा किया है, वैसा ही दावा भारत सरकार ने पिछले साल किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि कोरोना से स्मोकिंग करने वालों को ज्यादा खतरा है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच