23 साल की ये लड़की हर महीने कमाती है 40 लाख रु., जानें तरीका...

सोशल मीडिया पर कुछ लोग बेतुकी हरकतें करके भी लाखों व्यूज बटोर लेते हैं, वहीं कुछ लोग मेहनत के बाद भी 10 लाइक के लिए तरसते हैं। 23 वर्षीय पायल की कहानी कुछ ऐसी ही है, जो हर महीने कम से कम चालीस लाख रुपये कमाती हैं!

आजकल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की संख्या बढ़ती जा रही है। यूट्यूब चैनल बनाने वालों की तो गिनती ही नहीं है। इंस्टाग्राम, फेसबुक से भी कमाई करने वाले लोग हैं। लेकिन किस्मत सबका साथ नहीं देती। कई बार लोग बेतुकी हरकतें करते हैं, फिर भी उन्हें लाखों व्यूज मिल जाते हैं, और कुछ लोग मेहनत करके, बहुत अध्ययन करके एक यूट्यूब या इंस्टा पर डालते हैं तो उसे 10 लाइक मिलना भी मुश्किल हो जाता है। एक बार सोशल मीडिया पर हाइलाइट हो गए और ढेर सारे फॉलोअर्स बना लिए तो समझो लॉटरी लग गई। यह किस्मत कुछ ही लोगों को मिलती है। वे कुछ भी डालें, उसे देखने वालों की एक बड़ी जमात होती है। ऐसी ही किस्मत वाली इस 23 वर्षीय युवती को हर महीने कम से कम चालीस लाख रुपये मिलते हैं!

जी हां। इनका नाम पायल है। उम्र 23 साल। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं ये। इतनी कम उम्र में ही ये हर महीने चालीस लाख रुपये कमाती हैं। इस बारे में खुद पायल ने बताया है। एक तो इनके बनाए वीडियोज को जबरदस्त रिस्पांस मिलता है, दूसरा सोशल मीडिया पर हाइलाइट होने के कारण इन्हें कुछ ऑनलाइन विज्ञापनों के भी ऑफर आते हैं। इन सब से पायल इतनी कमाई करती हैं।

Latest Videos

 

लेकिन मजेदार बात यह है कि, सुपरचैट से इन्हें सबसे ज्यादा कमाई होती है। सुपरचैट यानी, सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो अपलोड करने पर, उन पर लाखों लोग कमेंट्स करते हैं ना, उन कमेंट्स में से कुछ अलग-अलग रंगों से हाइलाइट होते हैं, आपने देखा होगा। ऐसे में अपने कमेंट्स हाइलाइट करवाने के लिए कमेंट करने वालों को पैसे देने पड़ते हैं। अपने पसंदीदा सितारों को कमेंट किया और लाखों लोगों के कमेंट्स में से उनका कमेंट हाइलाइट हो जाए तो किसे खुशी नहीं होगी! ऐसे दीवाने फैंस भी बहुत होते हैं। ऐसे ही लोगों से भी पायल पैसे कमाती हैं।

इस इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में भी बताया है। एक आदमी ने उन्हें सुपरचैट करने के लिए दो लाख रुपये दिए थे। यह तो एक आदमी ने दिए। कमेंट के साथ-साथ ऐसे लाखों रुपये ये कमा रही हैं। मैं इतने पैसे कमाती हूं, यह कहने में मुझे कोई शर्म नहीं है। इसमें छुपाने वाली कोई बात नहीं है। पायल ने बताया कि ब्रांड्स से भी पैसे आते हैं, यूट्यूब से भी पैसे आते हैं। ऐसे करके हर महीने कम से कम 40 लाख रुपये कमा लेती हूं! क्या है ना किस्मत। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpak Express Accident : Jalgaon ट्रेन हादसे पर आया रेलवे का सबसे पहला बयान, जानें आगे क्या होगा
अफवाह, ट्रेन से कूदे लोग और ... डरा देगा पुष्पक एक्सप्रेस का ये हादसा । Pushpak Express Accident
White House: 132 कमरे, ओवल ऑफिस और अंडरग्राउंड कमांड सेंटर, बेहद खास है डोनाल्ड ट्रंप का घर
'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी
महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना