दिशा के शरीर को नोंचकर जलाने वालों का हुआ इनकाउंटर , लोग कर रहे न्याय देने वाले IPS की तारीफ

Published : Dec 06, 2019, 09:00 AM IST
दिशा के शरीर को नोंचकर जलाने वालों का हुआ इनकाउंटर , लोग कर रहे न्याय देने वाले IPS की तारीफ

सार

हैदराबाद केस में शुक्रवार की सुबह तेलंगाना पुलिस ने मामले के चारों आरोपियों का इनकाउंटर कर दिया। सभी को पुलिस ने गोली मार दी। इस इनकाउंटर को उसी हाईवे पर अंजाम दिया गया, जहां से दिशा की जली हुई बॉडी मिली थी।   

नेशनल: शुक्रवार की सुबह भारत को झकझोर देने वाले दिशा हत्याकांड में मिले न्याय ने लोगों का दिल खुश कर दिया। दिशा के जाने और उसे मिली तकलीफ तो खत्म नहीं होगी लेकिन उसके सभी दोषियों के इनकाउंटर की खबर ने ट्विटर पर लोगों के अंदर तेलंगाना पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ा दिया। 

दर्द वाली जगह पर मिला न्याय 
शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चारों आरोपियों का उसी जगह इनकाउंटर कर दिया, जहां उन्होंने बड़ी बेरहमी से दिशा के साथ बलात्कार कर जला दिया था। इनकाउंटर करने वाली टीम को लीड करने वाले साइबराबाद मेट्रोपोलिटन पुलिस के आईपीएस कमिश्नर ऑफ पुलिस श्री वीसी सज्जनर की ट्विटर पर काफी तारीफ हो रही है। लोग दिशा को न्याय दिलवाने वाले इस अफसर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 

घटना के बाद से महिलाओं को कर रहे थे अवेयर 
आईपीएस श्री वीसी सज्जनर इस रेप केस के बाद से लगातार अपने ट्विटर अकाउंट पर महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर सुझाव देते आ रहे थे। साथ ही 100 नंबर डायल करने के लिए भी याद दिला रहे थे। लेकिन चारों आरोपियों के इनकाउंटर के बाद ट्विटर पर आज #encounter और #हैदराबाद पुलिस ट्रेंड कर रहा है। 

आइए दिखाते हैं सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद लोगों का कैसा रहा रिएक्शन... 

 


 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड