दिशा के शरीर को नोंचकर जलाने वालों का हुआ इनकाउंटर , लोग कर रहे न्याय देने वाले IPS की तारीफ

हैदराबाद केस में शुक्रवार की सुबह तेलंगाना पुलिस ने मामले के चारों आरोपियों का इनकाउंटर कर दिया। सभी को पुलिस ने गोली मार दी। इस इनकाउंटर को उसी हाईवे पर अंजाम दिया गया, जहां से दिशा की जली हुई बॉडी मिली थी। 
 

नेशनल: शुक्रवार की सुबह भारत को झकझोर देने वाले दिशा हत्याकांड में मिले न्याय ने लोगों का दिल खुश कर दिया। दिशा के जाने और उसे मिली तकलीफ तो खत्म नहीं होगी लेकिन उसके सभी दोषियों के इनकाउंटर की खबर ने ट्विटर पर लोगों के अंदर तेलंगाना पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ा दिया। 

दर्द वाली जगह पर मिला न्याय 
शुक्रवार की सुबह पुलिस ने चारों आरोपियों का उसी जगह इनकाउंटर कर दिया, जहां उन्होंने बड़ी बेरहमी से दिशा के साथ बलात्कार कर जला दिया था। इनकाउंटर करने वाली टीम को लीड करने वाले साइबराबाद मेट्रोपोलिटन पुलिस के आईपीएस कमिश्नर ऑफ पुलिस श्री वीसी सज्जनर की ट्विटर पर काफी तारीफ हो रही है। लोग दिशा को न्याय दिलवाने वाले इस अफसर की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 

Latest Videos

घटना के बाद से महिलाओं को कर रहे थे अवेयर 
आईपीएस श्री वीसी सज्जनर इस रेप केस के बाद से लगातार अपने ट्विटर अकाउंट पर महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर सुझाव देते आ रहे थे। साथ ही 100 नंबर डायल करने के लिए भी याद दिला रहे थे। लेकिन चारों आरोपियों के इनकाउंटर के बाद ट्विटर पर आज #encounter और #हैदराबाद पुलिस ट्रेंड कर रहा है। 

आइए दिखाते हैं सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद लोगों का कैसा रहा रिएक्शन... 

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts