सोशल मीडिया : पीएम मोदी के लद्दाख पहुंचने पर गदगद हुए लोग, बोले- बॉर्डर पर दहाड़ा शेर

चीन से चल रहे विवाद के बीच पीएम मोदी के इस दौरे ने सिर्फ जवानों में ही नहीं जनता में भी जोश भर दिया। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस दौरे पर लोगों ने इस तरह अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2020 6:38 AM IST / Updated: Jul 03 2020, 12:47 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को चौंकाते हुए शुक्रवार को लद्दाख दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लेह में सिन्धु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर नीमू पर आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। चीन से चल रहे विवाद के बीच पीएम मोदी के इस दौरे ने सिर्फ जवानों में ही नहीं जनता में भी जोश भर दिया। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस दौरे पर लोगों ने इस तरह अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। 

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, लद्दाख में पीएम मोदी के साथ बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। बब्बर शेर ऑन ग्राउंड। जय हिंद।

 


कुछ यूजर्स ने इस तरह से चीन पर तंज भी कसा।
 


'चीन तेरा बाप आया'
 

 

 

'इस फोटो के आगे चीन के सभी वीडियो फेल'
 

 

 

 

 

 

इस देश को नहीं झुकने देंगे 

 

 

जवानों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
 

Share this article
click me!