पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को सख्त फटकार लगाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगने के लिए भी कहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा को फटकार लगाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं।
Supreme Court on Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को सख्त फटकार लगाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगने के लिए भी कहा है। कोर्ट ने सख्त लहजे में नूपुर शर्मा को कहा कि देश में जो भी बवाल हुआ है, उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के लिए भी नूपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें टीवी पर माफी मांगने के लिए कहा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा को फटकार लगाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन आ रहे हैं।
जानें क्या बोले गीतकार मनोज मुंतशिर?
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नूपुर शर्मा पर की गई टिप्पणी पर रिएक्शन दिया है। मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं समझता हूं माननीय उच्चतम न्यायालय का ये वक्तव्य नूपुर शर्मा के विरुद्ध भावनाएं भड़का सकता है, उनकी जान खतरे में पड़ सकती है। जूडिशियरी भी शब्द संपादित किए बिना बोलने लग जाए, तो निस्संदेह हम कठिन समय से गुजर रहे हैं।
परेश रावल ने कही ये बात :
दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को मिली फटकार पर ट्वीट करते हुए लिखा- वे माननीय नहीं हैं। वे निंदनीय हैं। शर्मनाक।
अनुपम खेर ने की ये टिप्पणी :
वहीं अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा- जज साहब! अपने सम्मान के लिए कुछ सम्मानजनक करें।
आखिर क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद नूपुर शर्मा के खिलाफ देशभर के अलग-अलग शहरों में केस दर्ज कराए गए थे। इसको लेकर नूपुर ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाते हुए ये मांग कि थी कि इन केसों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए। इसी अर्जी पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के दो जजों जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने उन्हें जमकार फटकार लगाई। बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अरब देशों में हंगामा मचने के बाद नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था।
ये भी देखें :
कौन हैं नूपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले दोनों जज, हिमाचल और गुजरात हाईकोर्ट में दे चुके सेवाएं