सार
पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अब नूपुर शर्मा को जमकर फटकार लगाई है। नूपुर द्वारा देश के अलग-अलग शहरों में दर्ज केस को दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए लगाई गई याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए भी कहा है।
Supreme Court on Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अब नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई है। इतना ही नहीं शीर्ष कोर्ट ने नूपुर शर्मा को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगने को भी कहा है। कोर्ट का कहना है कि आपके बयान से पूरे देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। कोर्ट ने कहा कि नूपुर ने नेशनल टीवी पर एक धर्म विशेष के खिलाफ उकसाने वाली बात कही। आइए जानते हैं नूपुर शर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कही गई 5 बड़ी बातें।
1- देश में फैली अशांति के लिए नूपुर जिम्मेदार :
दरअसल, नूपुर शर्मा ने देश के अलग-अलग शहरों में दर्ज हुए केस को दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इसी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनकी टिप्पणी से देश भर में लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। देश में आजकल जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए वही जिम्मेदार हैं।
2- भड़काने की कोशिश हुई, लेकिन जो आपने कहा वो शर्मनाक :
कोर्ट ने कहा कि हमने भी उस डिबेट को देखा है। उन्हें भड़काने की कोशिश हुई, लेकिन उसके बाद उन्होंने जो कुछ भी कहा वो बेहद शर्मनाक है। नूपुर शर्मा की वजह से पूरे देश में लोग भड़क गए। उदयपुर में हुई घटना के लिए भी नूपुर ही जिम्मेदार हैं। नूपुर शर्मा को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
3- आपके दबदबे की वजह से पुलिस ने कुछ नहीं किया :
नूपुर शर्मा के वकील ने जब कोर्ट में कहा कि वो अपने बयान के लिए माफी मांग चुकी हैं तो इस पर कोर्ट ने कहा- जब आप किसी के खिलाफ शिकायत करती हैं, तो उस व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया जाता है। लेकिन आपके खिलाफ कई केस दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने आपको अब तक छुआ भी नहीं है।
4- क्या देशभर की दूसरी कोर्ट आपके लिए छोटी है :
देश भर में नूपुर पर दर्ज किए गए केस को दिल्ली ट्रांसफर करने के लिए लगाई गई अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा- ये याचिका आपके घमंड को दिखा रही है। आपको पहले लोअर कोर्ट में जाना चाहिए, लेकिन आप सीधे सुप्रीम कोर्ट आ गईं। क्या देशभर की दूसरी कोर्ट आपके लिए छोटी हैं।
5- टीवी पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नूपुर शर्मा :
नूपुर शर्मा को कोर्ट ने फटकार लगाई, जिसके बाद उनके वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि वो अपने बयान को वापस ले चुकी हैं। इस पर कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा-नूपुर को टीवी पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इतना ही नहीं, कोर्ट ने नूपुर के खिलाफ अलग-अलग शहरों में दर्ज केस दिल्ली ट्रांसफर करने से भी मना कर दिया।
क्या है पूरा मामला :
बता दें कि ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर एक टीवी डिबेट के दौरान तस्लीम रहमानी द्वारा शिवलिंग पर टिप्पणी किए जाने पर नूपुर शर्मा भड़क गई थीं। इसके बाद उन्होंने जवाब देते हुए पैगंबर के खिलाफ बयान दिया। बाद में इस वीडियो को कथित फैक्ट चेकर जुबैर ने एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी नूपुर शर्मा का विरोध किया गया। कई कट्टरपंथियों ने नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकियां भी दीं। बाद में बीजेपी ने नूपुर को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। नूपुर ने इसके लिए माफी भी मांग ली थी।
ये भी देखें :
कौन हैं नूपुर शर्मा जिन्हें लेकर मच गया बवाल, जानें क्यों मुस्लिम कट्टरपंथी दे रहे जान से मारने की धमकियां
नूपुर शर्मा ने सालभर पहले इनसे की सगाई, वायरल हुई थी मंगेतर के साथ ये PHOTO