सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ क्लिक हेयर ट्रेंड , जानें इसके बारें में

Published : Mar 31, 2024, 06:48 AM ISTUpdated : Mar 31, 2024, 07:12 AM IST
CLICK HERE

सार

आजकल सोशल मीडिया के युग में कई तरह से ट्रेंड वायरल होते रहते हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर के बीच दिलचस्पी बढ़ी हुई रहती है। हाल ही में बीते शनिवार (30 मार्च) को एक्स पर हजारों पोस्टों की भरमार हो गई।

सोशल मीडिया ट्रेंड। आजकल सोशल मीडिया के युग में कई तरह से ट्रेंड वायरल होते रहते हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर के बीच दिलचस्पी बढ़ी हुई रहती है। हाल ही में बीते शनिवार (30 मार्च) को एक्स पर हजारों पोस्टों की भरमार हो गई, जिसमें एक साधारण इमेज दिखाई दे रही थी। ये इमेज सादे सफेद पेज पर बोल्ड काले फ़ॉन्ट का बना हुआ था। ये एक तीरछे तीर की तरह था। इससे कई यूजर चौंक गए और वो ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि ये सब हो क्या रहा है? क्या आप उन लोगों में से हैं जो टाइमलाइन पर आने वाली "यहां क्लिक करें" पोस्ट से परेशान हैं? इसका नेचर आखिर कैसा है?

यहां क्लिक करें एक तरह का ऑप्शन था, जो यूजर को प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड की जाने वाली तस्वीरों में एक टेक्स्ट कैप्शन जोड़ने में मदद कर रही थी। ये सुविधा दृष्टिबाधितों को टेक्स्ट-टू-स्पीच पहचान और ब्रेल भाषा की मदद से इमेज को समझने में मदद कर सकती है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के हिस्से के रूप में फोटो कैप्शन 420 वर्ड तक हो सकता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर 2016 में X पर पेश किया गया था।

Click Here ट्रेंड की दिवानी हुई राजनीतिक पार्टियां

सोशल मीडिया दिग्गज ने 8 साल पहले लॉन्च के दौरान कहा था कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी को सशक्त बना रहे हैं कि ट्विटर पर साझा की गई कंटेंट ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके।" वहीं ट्रेंड हुए Click Here पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें देश के बड़ी-बड़ी पार्टियां और नेता शामिल थे। इस दौरान शिवसेना नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने एक्स पर पोस्ट किया कि Click Here तस्वीर के पीछे की कहानी क्या है? मेरी टाइमलाइन इससे भरी हुई है।

 

 

इसके अलावा बीजेपी भी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले वायरल हो रहे Click Here ट्रेंड में शामिल हो गई। पार्टी ने अपने पोस्ट के ऑल्ट टेक्स्ट सेक्शन में हिंदी में लिखा फिर एक बार मोदी सरकार। इस बीच AAP ने अपने Click Here पोस्ट में रविवार, 31 मार्च को होने वाली अपनी मेगा रैली पर एक संदेश दिया था।

 

 

ये भी पढ़ें: INDIA ब्लॉक का दिल्ली के रामलीला मैदान में लगेगा जमावड़ा, केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत कई मुद्दों को लेकर करेंगे लोकतंत्र बचाओ रैली आयोजन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली