सोशल मीडिया एक्स पर वायरल हुआ क्लिक हेयर ट्रेंड , जानें इसके बारें में

आजकल सोशल मीडिया के युग में कई तरह से ट्रेंड वायरल होते रहते हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर के बीच दिलचस्पी बढ़ी हुई रहती है। हाल ही में बीते शनिवार (30 मार्च) को एक्स पर हजारों पोस्टों की भरमार हो गई।

सोशल मीडिया ट्रेंड। आजकल सोशल मीडिया के युग में कई तरह से ट्रेंड वायरल होते रहते हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर के बीच दिलचस्पी बढ़ी हुई रहती है। हाल ही में बीते शनिवार (30 मार्च) को एक्स पर हजारों पोस्टों की भरमार हो गई, जिसमें एक साधारण इमेज दिखाई दे रही थी। ये इमेज सादे सफेद पेज पर बोल्ड काले फ़ॉन्ट का बना हुआ था। ये एक तीरछे तीर की तरह था। इससे कई यूजर चौंक गए और वो ये जानने की कोशिश कर रहे थे कि ये सब हो क्या रहा है? क्या आप उन लोगों में से हैं जो टाइमलाइन पर आने वाली "यहां क्लिक करें" पोस्ट से परेशान हैं? इसका नेचर आखिर कैसा है?

यहां क्लिक करें एक तरह का ऑप्शन था, जो यूजर को प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड की जाने वाली तस्वीरों में एक टेक्स्ट कैप्शन जोड़ने में मदद कर रही थी। ये सुविधा दृष्टिबाधितों को टेक्स्ट-टू-स्पीच पहचान और ब्रेल भाषा की मदद से इमेज को समझने में मदद कर सकती है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के हिस्से के रूप में फोटो कैप्शन 420 वर्ड तक हो सकता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर 2016 में X पर पेश किया गया था।

Latest Videos

Click Here ट्रेंड की दिवानी हुई राजनीतिक पार्टियां

सोशल मीडिया दिग्गज ने 8 साल पहले लॉन्च के दौरान कहा था कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी को सशक्त बना रहे हैं कि ट्विटर पर साझा की गई कंटेंट ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सके।" वहीं ट्रेंड हुए Click Here पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी, जिसमें देश के बड़ी-बड़ी पार्टियां और नेता शामिल थे। इस दौरान शिवसेना नेता प्रियंका चतुवेर्दी ने एक्स पर पोस्ट किया कि Click Here तस्वीर के पीछे की कहानी क्या है? मेरी टाइमलाइन इससे भरी हुई है।

 

 

इसके अलावा बीजेपी भी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले वायरल हो रहे Click Here ट्रेंड में शामिल हो गई। पार्टी ने अपने पोस्ट के ऑल्ट टेक्स्ट सेक्शन में हिंदी में लिखा फिर एक बार मोदी सरकार। इस बीच AAP ने अपने Click Here पोस्ट में रविवार, 31 मार्च को होने वाली अपनी मेगा रैली पर एक संदेश दिया था।

 

 

ये भी पढ़ें: INDIA ब्लॉक का दिल्ली के रामलीला मैदान में लगेगा जमावड़ा, केजरीवाल की गिरफ्तारी समेत कई मुद्दों को लेकर करेंगे लोकतंत्र बचाओ रैली आयोजन

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025