श्राप देने का बयान: जया बच्चन को इतना गुस्सा क्यूं आता है, twitter पर ट्रेंड हुआ #JayaBachchan

पनामा पेपर केस (Panama Papers Leak Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से पूछताछ के बीच संसद में संसद ने नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (NDPS) संशोधन विधेयक, 2021 पर चर्चा के दौरान जया बच्चन का भड़कना सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड बना हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2021 4:33 AM IST / Updated: Dec 22 2021, 10:09 AM IST

नई दिल्ली. राज्यसभा में 20 दिसंबर को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (NDPS) संशोधन विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी गई। विधेयक पर चर्चा के दौरान जया बच्चन(Jaya Bachchan) भड़क उठी थीं। उन्होंने उग्र तेवरों के साथ कहा था-आपके बुरे दिन आएंगे। मैं श्राप देती हूं। इसके बाद वे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हैं। दूसरा इसी दौरान पनामा पेपर केस (Panama Papers Leak Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से पूछताछ से भी वे नाराज हैं। उनके बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर तीखे कमेंट्स आ रहे हैं। twitter पर #JayaBachchan ट्रेंड में है।

twitter पर जया बच्चन को यूं किया गया ट्रोल(troll)

Latest Videos

#जया बच्चन को इतना गुस्सा क्यूं आता है?

#शुक्र है कि जया बच्चन अभिषेक बच्चन के फ्लॉप करियर और समाजवादी पार्टी की आगामी हार के लिए बीजेपी को कोस नहीं रही हैं।

#JayaBachchan को अब कुछ सहानुभूति चाहिए, कुछ दवा, कुछ इलाज और आराम, आराम के लिए वे निलंबन(suspension) की पात्र हैं।

#कभी भगवान अमिताभ से पूछेंगे कि आप अपने जीवन में कौन सी एक चीज बदलना चाहते हैं? अमिताभ जरूर कहेंगे... अभिमानी(ARROGANT) जया भादुड़ी से शादी! 

#जया बच्चन का चिल्लाना "मैं आपको संसद में श्राप देती हूं" एक सांसद द्वारा एक शर्मनाक कार्य है।

#अपने घर में और हमारे देश के लोकतंत्र के मंदिर में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा के बीच अंतर करना सीखना चाहिए।

#सुना है कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी सास के बारे में यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी है- " यह कुछ भी नहीं है "

#जानिए क्यों #JayaBachchan हर जगह फ्लॉप हैं? क्योंकि.. वह फिल्म के सेट पर "राजनीति" करती थीं और..अब राज्यसभा में "ड्रामा" करती हैं... 

यह है पूरा मामला
संसद ने सोमवार को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ (NDPS) संशोधन विधेयक, 2021 को मंजूरी दे दी। त्रिपुरा हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद इसकी कुछ कमियां दूर करने के लिए लाया गया है। विधेयक पर चर्चा करने के लिए जया बच्चन को बुलाया गया तो उन्होंने आते ही कहा- 'मैं आपको धन्यवाद नहीं देना चाहती। 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर उन्होंने कहा- श्राप देती हूं, सरकार के बुरे दिन आएंगे। इस पर बीजेपी (BJP) सांसद राकेश सिन्हा ने उन पर संसद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने संसद के स्पीकर को व्यक्तिगत तौर पर संबोधित किया है। 

pic.twitter.com/nm89eadaBW

pic.twitter.com/nGwGxVctB1#JayaBachchan

pic.twitter.com/QB6vSmb4tU

pic.twitter.com/hdFDZVP97D

pic.twitter.com/jfuOLQfWon

pic.twitter.com/FHjNZahWxk

यह भी पढ़ें
राज्यसभा में जया बच्चन ने सरकार को दे डाला श्राप, कहा - आपके बुरे दिन आएंगे, जानें क्यों हुईं इतनी नाराज...
Aishwarya Rai के खिलाफ एक शब्द नहीं सुनतीं Jaya Bachchan, कभी संसद में भड़कीं तो कभी Shahrukh Khan को फटकारा
Panama Papers Case: Aishwarya Rai से ईडी ने किए तीखे सवाल, पूछा-बच्चन खानदान की बहू बनते ही क्यों बंद की कंपनी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel