
नई दिल्ली। खराब मौसम की वजह से अरूणाचल प्रदेश में हुए दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गई है जबकि सात के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। बुधवार को आर्मी की गाड़ी इन जवानों को लेकर जा रही थी। दुर्घटना अरूणाचल के पैंगो गांव के पास हुई है। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कराकर इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस ने अस्पताल पहुंचवाया है।
आईटीबीपी ने बताया एक जवान की हुई है मौत
आईटीबीपी के अनुसार आर्मी के ट्रक से जवान जा रहे थे कि अपर सियांग जिले के पैंगो और पलसी गांव के पास गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जबकि एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:
पद्म पुरस्कारों के लिए 15 सितंबर तक करें आवेदन, पीएम मोदी की अपीलः समाज के असली हीरोज को मिले अवार्ड
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.