होमवर्क का खतरनाक बदलाः बेटे की ज़िद, पिता पहुंच गया सीधा जेल!

Published : Jan 27, 2025, 07:27 PM IST
होमवर्क का खतरनाक बदलाः बेटे की ज़िद, पिता पहुंच गया सीधा जेल!

सार

चीन में एक 10 साल के बच्चे ने होमवर्क न करने पर पिता पर अफीम रखने का झूठा इल्ज़ाम लगाकर पुलिस बुला ली। पुलिस ने घर की तलाशी में सूखे अफीम के टुकड़े पाए और पिता को गिरफ्तार कर लिया।

छोटे बच्चों को समझाना-बुझाना और बिना झगड़ा किए हर दिन गुजारना माता-पिता के लिए बहुत मुश्किल होता है। बच्चे छोटी-छोटी बातों पर जिद करके रोते हैं। ऐसे में माता-पिता भी गुस्सा हो जाते हैं, जिससे मामला और बिगड़ जाता है। कभी खाना न खाने पर, कभी खिलौने या कोई और चीज न मिलने पर, बच्चों की जिद का कोई खास कारण नहीं होता। पढ़ने वाले बच्चों के मामले में, अक्सर पढ़ाई या होमवर्क को लेकर झगड़ा होता है। 

चीन में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहाँ होमवर्क करने के लिए ज़ोर देने पर बेटे ने पिता को पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना मध्य चीन के योंगयिंग प्रांत की है। दस साल के बेटे को होमवर्क न करके खेलते देख, पिता ने उसे डांटा और होमवर्क करने के लिए कहा। पिता की डांट बर्दाश्त न कर पाने पर, बेटा घर से निकला और पास की एक दुकान से पुलिस को फोन करके बताया कि उसके पिता घर में अफीम रखते हैं। घर वापस आकर, बच्चा ऐसा व्यवहार करने लगा जैसे उसे कुछ पता ही न हो। कुछ देर बाद, पुलिस घर पहुँच गई। 

 

अचानक पुलिस को देखकर, परिवार ने कारण पूछा तो पुलिस ने बताया कि उन्हें घर में अफीम रखे होने की सूचना मिली है। इसके बाद घर की तलाशी में पुलिस को सूखे अफीम के आठ टुकड़े मिले। चीन में नशे के लिए अफीम का इस्तेमाल करना एक आपराधिक कृत्य है। बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि वह दवा के लिए अफीम रखते थे, लेकिन पुलिस को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ। पुलिस ने उन्हें नशा विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बच्चे की निजता का ध्यान रखते हुए, पुलिस ने बच्चे या उसके पिता का नाम और कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?