सोनम वांगचुक की पत्नी ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, लेह में 8 दिन बाद खुले स्कूल

Published : Oct 03, 2025, 10:30 AM IST
Sonam Wangchuk Wife

सार

Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में उनकी पत्नी ने अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसी बीच, लेह में हुए प्रदर्शन के आठ दिन बाद स्कूल और बाजार फिर से खोल दिए गए हैं। 

Sonam Wangchuk: लद्दाख में विरोध प्रदर्शन के मामले में सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि आंग्मो ने उनकी रिहाई की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वांगचुक को 26 सितंबर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था। बता दें कि दो दिन पहले लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची देने की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हुए थे। वर्तमान में वांगचुक राजस्थान की जोधपुर जेल में बंद हैं।

सुप्रीम कोर्ट पहुंची सोनम वांगचुक की पत्नी

गीतांजलि आंग्मो ने वकील सर्वम रीतम खरे के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर वांगचुक की नजरबंदी को चुनौती दी है और उनकी तुरंत रिहाई की मांग की है। याचिका में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत उन्हें हिरासत में लेने के फैसले पर भी सवाल उठाए गए हैं। 

 


“वांगचुक को केवल बलि का बकरा बनाया जा रहा है”

गीतांजलि आंगमो ने आरोप लगाया है कि उन्हें अब तक हिरासत आदेश की कॉपी नहीं दी गई है, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक उनका वांगचुक से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। हाल ही में लद्दाख प्रशासन ने वांगचुक के खिलाफ लगाए गए जासूसी के आरोपों को खारिज कर दिया था। इससे पहले आंगमो ने पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए दावा किया था कि सोनम वांगचुक को केवल बलि का बकरा बनाया जा रहा है और यह पूरी कार्रवाई एक मनगढ़ंत चाल है।

यह भी पढ़ें: Fact Check: छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांट रही सरकार, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

8 दिन बाद खुले बाजार और स्कूल

आठ दिन बाद बाजार और स्कूलों को भी खोल दिया गया है। बाजार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। स्कूलों को भी समय के अनुसार खोलने और बंद करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इंटरनेट सेवा अब तक बंद है, लेकिन इसे शुरू करने को लेकर शुक्रवार, 3 अक्टूबर को फैसला लिया जा सकता है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया