नेशनल हेराल्ड केस में ED का अदालत के सामने बड़ा दावा, कहा- सोनिया और राहुल गांधी को 142 करोड़ रुपये का फायदा

Published : May 21, 2025, 12:31 PM ISTUpdated : May 21, 2025, 12:59 PM IST
National Herald Case

सार

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया और राहुल गांधी पर 142 करोड़ की अवैध रकम से फायदा उठाने का आरोप लगाया है। ईडी ने अदालत में चौंकाने वाला दावा किया है। 

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ बड़ा दावा किया है। ईडी ने कोर्ट में बताया कि सोनिया और राहुल गांधी ने 142 करोड़ रुपये की अवैध रकम का फायदा उठाया है।

142 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

ईडी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संपत्तियां नवंबर 2023 में जब्त की गई थीं, लेकिन तब तक ये दोनों इस अवैध रकम का फायदा उठा रहे थे। एएसजी राजू ने अदालत को बताया कि अपराध की आय में केवल गैरकानूनी तरीके से मिली संपत्ति ही नहीं, बल्कि दूसरी कोई भी आपराधिक गतिविधि से मिली रकम भी आती है। ईडी का आरोप है कि सोनिया और राहुल गांधी ने ये पैसा लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की है और इसे अपने पास रखा है।

यह भी पढ़ें: "मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि पाकिस्तान सरकार...." डायरी के पन्नों से खुला ज्योति मल्होत्रा का एक बड़ा राज

ईडी ने क्या कहा?

ईडी ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है। ईडी ने यह बात विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के सामने बताई, जब मामले को सुनने या नहीं सुनने पर शुरुआती दलीलें दी जा रही थीं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें