
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ बड़ा दावा किया है। ईडी ने कोर्ट में बताया कि सोनिया और राहुल गांधी ने 142 करोड़ रुपये की अवैध रकम का फायदा उठाया है।
ईडी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़ी संपत्तियां नवंबर 2023 में जब्त की गई थीं, लेकिन तब तक ये दोनों इस अवैध रकम का फायदा उठा रहे थे। एएसजी राजू ने अदालत को बताया कि अपराध की आय में केवल गैरकानूनी तरीके से मिली संपत्ति ही नहीं, बल्कि दूसरी कोई भी आपराधिक गतिविधि से मिली रकम भी आती है। ईडी का आरोप है कि सोनिया और राहुल गांधी ने ये पैसा लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की है और इसे अपने पास रखा है।
यह भी पढ़ें: "मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि पाकिस्तान सरकार...." डायरी के पन्नों से खुला ज्योति मल्होत्रा का एक बड़ा राज
ईडी ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है। ईडी ने यह बात विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के सामने बताई, जब मामले को सुनने या नहीं सुनने पर शुरुआती दलीलें दी जा रही थीं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.