लद्दाख विवाद: सोनिया ने पूछा- 20 जवान क्यों और कैसे शहीद हुए; राहुल बोले-चीन ने 3 जगह हमारी जमीन छीनी

चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सोनिया ने पूछा, एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि घुसपैठ नहीं हुई, वहीं, दूसरी ओर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री इस पर चर्चा कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2020 9:55 AM IST / Updated: Jun 26 2020, 04:37 PM IST

नई दिल्ली. चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। सोनिया ने पूछा, एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि घुसपैठ नहीं हुई, वहीं, दूसरी ओर रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री इस पर चर्चा कर रहे हैं। आज जब हम अपने शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूछ भारत जानना चाहता है कि देश के जवान क्यों और कैसे शहीद हुए हैं।

सोनिया ने पूछा, देश जानना चाहता है कि अगर चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया, जो पीएम मोदी ने बताया तो हमारे 20 जवान कैसे शहीद हुए। 

Latest Videos

जिम्मेदारी से नहीं बचा जा सकता
उन्होंने पूछा, क्या लद्दाख में चीन द्वारा हमारी क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया जा रहा है; क्या पीएम सीमा पर स्थिति को लेकर राष्ट्र को भरोसे में लेंगे। आज जब भारत-चीन सीमा पर संकट है, तो केंद्र सरकार हमारी सीमाओं को सुरक्षित करने की अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती है।

राहुल बोले-चीन ने 3 जगह हमारी जगह छीनी
हिंदुस्तान के शहीद वीरों को हमारा नमन। पूरा देश मिलकर एक साथ सेना और सरकार के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्रीजी ने कहा था, हिंदुस्तान की एक इंच जमीन कोई नहीं ले सकता। कोई हमारे देश में नहीं घुसा है। लेकिन अब सुनने को मिल रहा है, लोग भी कह रहे हैं, सैटेलाइट फोटो में दिखाई दे रहा है, लद्दाख की जनता कह रही है, आर्मी के जनरल कह रहे हैं कि चीन ने एक जगह नहीं तीन जगह चीन ने हमारी जमीन छीनी है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?