पहली बार राज्यसभा सांसद बनीं सोनिया गांधी, कुल 14 नेताओं को सभापति ने दिलाई शपथ

लोकसभा चुनाव के मौसम में कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा सांसद बनाई गई हैं। सभापति जगदीप धनखड़ ने सोनिया गांधी को शपथ शपथ दिलाई है। इस दौरान बेटी प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं।  

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां की जा रही है। प्रत्याशियों की घोषणाएं की जा रही है तो वहीं कुछ उम्मीदवार नामांक पत्र भरने के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस बीच कांग्रेस सदस्यीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को पहली बार राज्य सभा सदस्य बनाया गया है। सभापति जगदीप धनखड़ ने सोनिया गांधी को राज्यसभा सांसद पद की शपथ दिलाई है। कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। 

सोनिया के अलावा 12 अन्य ने ली शपथ
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ ही आज 12 अन्य नेताओं ने भी राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भी राज्यसभा सांसद बनाया गया है। रेलमंत्री को ओडिशा से राज्यसभा सांसद बनाया गया है।   

Latest Videos

पढ़ें  कांग्रेस ने भारत की अखंडता को अनेक बार किया खंड-खंड, श्रीलंका को क्यों दिया कच्चाथीवू: विहिप

अजय माकन और आरपीएन सिंह भी बने सांसद
इसके अलावा कर्नाटक से कांग्रेस नेता अजय माकन और सैयद नसीर हुसैन, उत्तर प्रदेश से भाजपा के नेता आरपीएन सिंह के साथ ही पश्चिम बंगाल से भाजपा के समिक भट्टाचार्य भी कुल 14 राज्यसभा सांसदों में शामिल थे जिन्हें शपथ दिलाई गई है।

इन्होंने भी ग्रहण की राज्यसभा सदस्यता
बिहार से जेडीयू नेता संजय कुमार झा , ओडिशा से बीजेडी के नेता सुभाशीष खूंटिया और देबाशीष समांतराय भी राज्यसभा सांसद बनाए गए हैं। वहीं राजस्थान से भाजपा के मदन राठौड़ को भी राज्यसभा सांसद बनाया गया है। तेलंगाना के वाइएसआर कांग्रेस के गोल्ला बाबूराव, एम. रघुनाथा रेड्डी, येरम वेंकट सुब्बा रेड्डी एवं बीआरएस नेता रवि चंद्र वद्दीराजू ने भी शपथ ली है। शपथ लेने के बाद सभी सांसदों ने सभापति के साथ फोटो भी खिंचवाई। 

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहीं सोनिया  
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने पहले ही लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि यूपी के रायबरेली से हमेशा से मेरा जुड़ाव रहा है और यह हमेशा बना रहेगा। कांग्रेस की इस सीट से परिवार को कोई न कोई सदस्य चुनाव लड़ता रहेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun