पश्चिम बंगाल में बोले PM- जेल में काटनी होगी संदेशखाली के दोषियों को जिंदगी

Published : Apr 04, 2024, 04:24 PM ISTUpdated : Apr 04, 2024, 04:51 PM IST
PM Modi Rally in Cooch Behar West Bengal

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रैली किया। उन्होंने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को जेल में जिंदगी काटनी होगी। 

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने पहले बिहार के जमुई फिर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रैली को संबोधित किया। कूच बिहार में पीएम ने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को जेल में जिंदगी काटनी होगी।

रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में सभा करने आया था तो उन्होंने बीच में एक बड़ा मंच बनाकर मैदान को छोटा कर दिया था। ताकि लोग मोदी को सुन न सकें। मैंने उस दिन भी कहा था कि दीदी आपने अच्छा नहीं किया। जनता आपको जवाब देगी। आपने जवाब दे दिया। आज उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। मैदान खुला रखा।"

उन्होंने कहा, "आजादी के बाद हमारे देश में 6-7 दशक तक लोगों ने केंद्र सरकार में कांग्रेस का मॉडल देखा है। अब पहली बार देश ने बीत दस साल में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार का मॉडल देखा है। आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत नेता है। दुनिया कहती है मोदी बड़े और कड़े फैसले लेने वाला नेता है। मोदी ऐसे फैसले लेता है क्योंकि उसे 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने हैं।"

संदेशखाली में जो हुआ वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी आपके भविष्य की चिंता कर रहा है, आपकी आने वाली पीढ़ियों के सा​मने से दशकों पुरानी चुनौतियों को हटा रहा है। मोदी की नीयत सही है, इसलिए दशकों बाद जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से मुक्ति मिली है। दशकों के इंतजार के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ। 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। इसलिए देश कहता है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।"

उन्होंने कहा, "बीजेपी ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार रोक सकती है। पूरे बंगाल ने, पूरे देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा है।"

यह भी पढ़ें-गरीबों की जमीन छीनने वाले नहीं कर सकते युवाओं का भला, अगले 5 साल भी मिलता रहेगा मुफ्त राशन: PM

संदेशखाली के दोषियों को जेल में जिंदगी काटनी पड़ेगी

पीएम ने कहा, “बंगाल के विकास के लिए बीजेपी का यहां मजबूत होना बहुत जरूरी है। बीजेपी ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकता है। पूरे बंगाल ने, पूरे देश ने देखा है कि कैसे टीएमसी सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वो टीएमसी के अत्याचार की पराकाष्ठा है। बीजेपी ने संकल्प लिया है कि वो संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाकर ही रहेगा। उन्हें जिंदगी जेल में ही काटनी पड़ेगी।”

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar के रहमान डकैत को देखकर याद आ गए भारत के 10 असली कुख्यात डकैत
Census 2027: पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, जानें कितना आएगा खर्च