पश्चिम बंगाल में बोले PM- जेल में काटनी होगी संदेशखाली के दोषियों को जिंदगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रैली किया। उन्होंने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को जेल में जिंदगी काटनी होगी।

 

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने पहले बिहार के जमुई फिर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में रैली को संबोधित किया। कूच बिहार में पीएम ने कहा कि संदेशखाली के दोषियों को जेल में जिंदगी काटनी होगी।

रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं सबसे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। क्योंकि 2019 में मैं इसी मैदान में सभा करने आया था तो उन्होंने बीच में एक बड़ा मंच बनाकर मैदान को छोटा कर दिया था। ताकि लोग मोदी को सुन न सकें। मैंने उस दिन भी कहा था कि दीदी आपने अच्छा नहीं किया। जनता आपको जवाब देगी। आपने जवाब दे दिया। आज उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया। मैदान खुला रखा।"

Latest Videos

उन्होंने कहा, "आजादी के बाद हमारे देश में 6-7 दशक तक लोगों ने केंद्र सरकार में कांग्रेस का मॉडल देखा है। अब पहली बार देश ने बीत दस साल में पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी सरकार का मॉडल देखा है। आज दुनिया कहती है कि मोदी मजबूत नेता है। दुनिया कहती है मोदी बड़े और कड़े फैसले लेने वाला नेता है। मोदी ऐसे फैसले लेता है क्योंकि उसे 140 करोड़ भारतीयों के सपने पूरे करने हैं।"

संदेशखाली में जो हुआ वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा

नरेंद्र मोदी ने कहा, "मोदी आपके भविष्य की चिंता कर रहा है, आपकी आने वाली पीढ़ियों के सा​मने से दशकों पुरानी चुनौतियों को हटा रहा है। मोदी की नीयत सही है, इसलिए दशकों बाद जम्मू-कश्मीर को धारा-370 से मुक्ति मिली है। दशकों के इंतजार के बाद नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ। 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना है। इसलिए देश कहता है, जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।"

उन्होंने कहा, "बीजेपी ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार रोक सकती है। पूरे बंगाल ने, पूरे देश ने देखा है कि कैसे TMC सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो TMC के अत्याचार की पराकाष्ठा है।"

यह भी पढ़ें-गरीबों की जमीन छीनने वाले नहीं कर सकते युवाओं का भला, अगले 5 साल भी मिलता रहेगा मुफ्त राशन: PM

संदेशखाली के दोषियों को जेल में जिंदगी काटनी पड़ेगी

पीएम ने कहा, “बंगाल के विकास के लिए बीजेपी का यहां मजबूत होना बहुत जरूरी है। बीजेपी ही है जो यहां माताओं-बहनों पर होने वाले अत्याचार को रोक सकता है। पूरे बंगाल ने, पूरे देश ने देखा है कि कैसे टीएमसी सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ वो टीएमसी के अत्याचार की पराकाष्ठा है। बीजेपी ने संकल्प लिया है कि वो संदेशखाली के दोषियों को सजा दिलवाकर ही रहेगा। उन्हें जिंदगी जेल में ही काटनी पड़ेगी।”

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result