सोनिया गांधी हुईं कोराना संक्रमित, जिन नेताओं से मिलीं उनमें भी कई हुए पॉजिटिव

सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी है। सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। मुंबई के साथ ही दिल्ली में भी केस बढ़ने लगे हैं। इसी बीच खबर है कि सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी है। सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी को बुधवार शाम हल्का बुखार था, इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें वो पॉजिटिव निकलीं। 

आइसोलेशन में हैं सोनिया गांधी : 
सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी फिलहाल आइसोलेशन में हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और वो रिकवर हो रही हैं। उम्मीद है कि वो एक हफ्ते में ठीक हो जाएंगी। बता दें कि 8 जून को ईडी ने सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

Latest Videos

24 घंटे में कोरोना के 3712 मरीज मिले : 
पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3,712 नए मामले सामने आए। मंगलवार को 2,745 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, अच्छी बात ये रही कि मौत के मामले में गिरावट देखी गई। बीते दिन केवल 5 लोगों की मौत हो गई। देश में इस समय एक्टिव केस 18 हजार 131 हैं। 

सबसे ज्यादा केस केरल और मुंबई से : 
देश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस केरल और मुंबई में मिले। बीते 24 घंटे में केरल में जहां 1,197 लोग पॉजिटिव मिले, वहीं महाराष्ट्र में 1,081 केस सामने आए। नए मामले आने के बाद देश में कुल मरीजों की संख्या 4.31 करोड़ हो गई। वहीं मौत का आंकड़ा 5.24 लाख के ऊपर चला गया। हालांकि, कोरोना की संक्रमण दर 0.04% है। 

अब तक 193 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकीं : 
वहीं, अब तक लोगों को वैक्सीन के कुल 193.31 करोड़ से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं। यूपी में सबसे अधिक 32 करोड़ से ज्यादा और महाराष्ट्र में 16 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 2.28 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं।

ये भी देखें : 
COVID 19 UPDATE: फिर से नीचे आया संक्रमण का ग्राफ, एक दिन में घटे 400 से अधिक केस, वैक्सीनेशन 193.45 करोड़

corona virus: कोरोना संक्रमण में टेंशन वाला उछाल, 3700 के पार हुए नए केस, जानिए पूरा अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts