
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल पहुंचे दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) के बाद अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी करती आ रही है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि जल्द डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जेल भेजा जा सकता है।
केजरीवाल का अपील-सबको एक साथ जेल भेजा जाए
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को जारी एक बयान में चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उन्होंने कहा-"मैंने कुछ महीने पहले ही घोषणा कर दी थी कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार करने जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों ने मुझे सुझाव दिया है कि मनीष सिसोदिया जल्द ही गिरफ्तार होने जा रहे हैं, केंद्र ने सभी एजेंसियों को उनके खिलाफ फर्जी मामले बनाने का आदेश दिया है। मैं पीएम मोदी से AAP के सभी मंत्रियों और विधायकों को सलाखों के पीछे डालने का अनुरोध करता हूं और सभी केंद्रीय एजेंसियों को एक बार में सभी जांच करने के लिए कहता हूं। आप जितने चाहें उतने छापेमारी करें। आप एक बार में एक मंत्री को गिरफ्तार करते हैं, यह सार्वजनिक कार्यों में बाधा डालता है। केजरीवाल ने चेतावनीभरे लहजे में यह भी कहा कि वे जैन, सिसोदिया को जेल भेजने के पीछे की राजनीति नहीं जानते; इससे देश को ही नुकसान होगा।"
केजरीवाल के सवाल पर स्मृति ईरानी ने दिया था जवाब
इससे पहले केजरीवाल ने इसे फर्जी केस बताते हुए कहा था-"हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है। हम 1 पैसे का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते। पंजाब में हमने अपने ही मंत्री को गिरफ़्तार कराया, लेकिन सत्येंद्र जैन का केस बिल्कुल फ़र्ज़ी है।"
केजरीवाल ने यह भी दावा किया था कि वे 22 जनवरी को ही यह आशंका जता चुके थे कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करना चाहती है। पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए जांच एजेंसियां एक्टिव हैं। हालांकि इसके जवाब में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने अरविंद केजरीवाल की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सत्येंद्र जैन ने 4 फर्जी कंपनियों के जरिये 16.39 करोड़ का घोटाला किया है। बावजूद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें क्लीन चिट दे दी।
यह भी पढ़ें
स्मृति ईरानी बोलीं-सत्येंद्र जैन ने 4 फर्जी कंपनियां बना 16.39 Cr का घोटाला किया' पर केजरीवाल ने क्लीन चिट दी
अरविंद केजरीवाल ने कहा- कश्मीर में वापस आ रहा 90 के दशक जैसा आतंक, 16 कश्मीरी पंडितों को चुन-चुनकर मारा गया