सार

दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) की गिरफ्तारी का बचाव करने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए स्मृति ईरानी ने कई चौंकाने वाली बातें कहीं।

नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन(health minister satyendra jain) के मामले को लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री  स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने AAP सरकार पर कड़े तेवर दिखाए हैं। जैन की गिरफ्तारी का बचाव करने पर स्मृति ईरानी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए स्मृति ईरानी ने कई चौंकाने वाली बातें कहीं। सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल के खास माने जाते हैं। ED ने उन्हें 8 साल पुराने एक मामले में पकड़ा है, जो मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है।

16 करोड़ का घोटाला, फिर भी केजरीवाल ने क्लीन चिट दी
स्मृति ईरानी ने मीडिया से चचा करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन ने 4 फर्जी कंपनियों के जरिये 16.39 करोड़ का घोटाला किया है। बावजूद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें क्लीन चिट दे दी। सत्येंद्र जैन को मंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है। स्मृति ने पूछा-केजरीवाल जी, क्या यह सत्य है कि सत्येंद्र जैन ने खुद इनकम डिस्क्लोजर 2016 के तहत घोषणा की थी कि वे 16.39 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त हैं? इसके लिए माध्यम बने अंकुश जैन और वैभव जैन। क्या यह सच है कि मुख्य आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन, बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे?

बता दें कि केजरीवाल ने इसे फर्जी केस बताते हुए कहा था-"हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है। हम 1 पैसे का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते। पंजाब में हमने अपने ही मंत्री को गिरफ़्तार कराया, लेकिन सत्येंद्र जैन का केसबिल्कुल फ़र्ज़ी है।" केजरीवाल ने यह भी दावा किया था कि वे 22 जनवरी को ही यह आशंका जता चुके थे कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करना चाहती है। पांच राज्यों में चुनाव को देखते हुए जांच एजेंसियां एक्टिव हैं।

9 मई तक कस्टडी में रहेंगे सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन को ईडी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया था। वे 9 जून तक के लिए कस्टडी में भेजे गए हैं। सोमवार को ईडी ने हवाला लेन देन के मामले में उन्हें अरेस्ट किया था। ED की जांच में सामने आया है कि जैन 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला लेनदेन में शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी 4.81 करोड़ की संपत्तियों को ED द्वारा कुर्क किए जाने के करीब 2 महीने बाद हुई है।

यह भी पढ़ें
केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक के लिए मिली ईडी को कस्टडी
दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को ED ने किया अरेस्ट, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लगाया बड़ा आरोप