पार्टी को बठिंडा में कांग्रेस भवन बनवाना पड़ा महंगा, सोनिया के अलावा पार्टी नेता सुनील जाखड़ और अन्य के खिलाफ केस दर्ज
चंडीगड़. पंजाब के बठिंडा में कांग्रेस भवन बनवाना पार्टी को महंगा पड़ गया। जिसके चलते कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ पंजाब की बठिंडा अदालत में केस दर्ज हुआ है। कांग्रेस का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने के मामले में स्थानीय कोर्ट में सोनिया के अलावा पार्टी नेता सुनील जाखड़ और अन्य कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और इस संबंध में समन भी जारी किया है।
बठिंडा निवासी जगजीत सिंह धालीवाल और शिवदेव सिंह ने यह केस दर्ज कराया। बठिंडा कोर्ट ने 6 सितंबर या उससे पहले ने सोनिया गांधी, सुनील जाखड़ और अन्य आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। यह मामला बठिंडा सिविल लाइंस क्लब से एक लाइब्रेरी को हटाकर कांग्रेस का क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने से जुड़ा बताया जा रहा है।
जाने पूरा मामला
शिकायतकर्ताओं ने मांग की है कि पार्टी की बठिंडा इकाई द्वारा निजी क्लब में मालवा कांग्रेस भवन खोले जाने के खिलाफ स्थाई रोक लगाई जाए। बठिंडा के सिविल जज, सीनियर डिविजन गुरप्रीत तिवाना ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 6 सितंबर की तारीख तय की।