
Powelifter Shot Dead: सोनीपत के प्रगति नगर में एक राष्ट्रीय स्तर के पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वंश निवासी विकास नगर (ककरोई रोड) के रूप में हुई है। वंश अपनी क्लास की लड़की से मिलने उसके घर आया था तभी ली में कार लेकर पहुंचे सहपाठी के पड़ोसी से उसकी कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर वंश ने उसके साथ मारपीट की। लड़ाई बढ़ने पर आरोपी ने कार से पिस्टल निकाला और ताबड़तोड़ गोलियां दागना शुरू कर दी।
वंश ककरोई रोड स्थित विकास नगर का रहने वाला था और स्नातक की पढ़ाई करने के साथ परिवार के दूध के कारोबार में मदद करता था। रविवार दोपहर वंश अपनी सहपाठी अक्षिता के घर मिलने पहुंचा और अपनी बाइक गली में खड़ी कर दी। कुछ देर बाद अक्षिता का पड़ोसी कुलदीप कार लेकर आया, लेकिन बाइक खड़ी होने के कारण उसकी कार आगे नहीं बढ़ सकी। कुलदीप ने कई बार हॉर्न बजाया, जिसके बाद वंश बाहर आया। इस पर कुलदीप ने गाली-गलौज शुरू कर दी, और दोनों के बीच बहस हो गई।
यह भी पढ़ें: Valentine Day से पहले आधी रात को प्रेमी ने किया ये काम, देखकर उड़ गए सबके होश, जांच में जुटी पुलिस
विवाद बढ़ने पर कुलदीप ने अपनी कार से पिस्टल निकाली और वंश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। सूचना मिलने पर डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान, एसीपी राहुल देव, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ और सिटी थाना प्रभारी महेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है।
बना चुका था वंशवंश शहर के छोटू राम चौक स्थित एक जिम में पावरलिफ्टिंग का अभ्यास करता था। वंश तीन साल के अंदर नेशनल लेवल पर पहचान बना चुका था। वंश ने 2023 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के 74 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उसने 2024 में दिल्ली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। किडनी की बीमारी से पीड़ित है वंश के पिता बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसरा है। किडनी की बीमारी के कारण वंश के पिता अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सक ने रविवार को ही किडनी के ऑपरेशन किया है, इसलिए उसके पिता को वंश की हत्या की बात नहीं बताई गई है
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.