नेशनल पावरलिफ्टर की गोलियों से भूनकर हत्या, बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद

Published : Feb 10, 2025, 05:05 PM IST
Businessman shot dead in Patna, Bihar, former CM Rabri tweet video

सार

Powelifter Shot Dead: सोनीपत में एक राष्ट्रीय स्तर के पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

Powelifter Shot Dead: सोनीपत के प्रगति नगर में एक राष्ट्रीय स्तर के पावरलिफ्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वंश निवासी विकास नगर (ककरोई रोड) के रूप में हुई है। वंश अपनी क्लास की लड़की से मिलने उसके घर आया था तभी ली में कार लेकर पहुंचे सहपाठी के पड़ोसी से उसकी कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर वंश ने उसके साथ मारपीट की। लड़ाई बढ़ने पर आरोपी ने कार से पिस्टल निकाला और ताबड़तोड़ गोलियां दागना शुरू कर दी।

स्नातक की पढ़ाई के अलावा दूध कारोबार में भी करता था मदद

वंश ककरोई रोड स्थित विकास नगर का रहने वाला था और स्नातक की पढ़ाई करने के साथ परिवार के दूध के कारोबार में मदद करता था। रविवार दोपहर वंश अपनी सहपाठी अक्षिता के घर मिलने पहुंचा और अपनी बाइक गली में खड़ी कर दी। कुछ देर बाद अक्षिता का पड़ोसी कुलदीप कार लेकर आया, लेकिन बाइक खड़ी होने के कारण उसकी कार आगे नहीं बढ़ सकी। कुलदीप ने कई बार हॉर्न बजाया, जिसके बाद वंश बाहर आया। इस पर कुलदीप ने गाली-गलौज शुरू कर दी, और दोनों के बीच बहस हो गई।

यह भी पढ़ें: Valentine Day से पहले आधी रात को प्रेमी ने किया ये काम, देखकर उड़ गए सबके होश, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान

विवाद बढ़ने पर कुलदीप ने अपनी कार से पिस्टल निकाली और वंश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। सूचना मिलने पर डीसीपी नरेंद्र सिंह कादियान, एसीपी राहुल देव, स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट प्रभारी अजय धनखड़ और सिटी थाना प्रभारी महेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है।

पावरलिफ्टिंग में नेशनल लेवल पर अपनी पहचान

 बना चुका था वंशवंश शहर के छोटू राम चौक स्थित एक जिम में पावरलिफ्टिंग का अभ्यास करता था। वंश तीन साल के अंदर नेशनल लेवल पर पहचान बना चुका था। वंश ने 2023 में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के 74 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उसने 2024 में दिल्ली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता था। किडनी की बीमारी से पीड़ित है वंश के पिता बेटे की मौत के बाद घर में मातम पसरा है। किडनी की बीमारी के कारण वंश के पिता अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सक ने रविवार को ही किडनी के ऑपरेशन किया है, इसलिए उसके पिता को वंश की हत्या की बात नहीं बताई गई है

PREV

Recommended Stories

क्या नया CIC तय होने वाला है? पीएम मोदी और राहुल गांधी की मीटिंग पर क्यों टिकी देश की नजर?
Amazon का 2030 प्लान: भारत में $35 बिलियन निवेश, AI, एक्सपोर्ट और बहुत कुछ