"‘महिलाओं को क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं...’टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत के बाद वायरल हुआ सौरभ गांगुली का पुराना वीडियो

Published : Nov 04, 2025, 06:26 AM ISTUpdated : Nov 04, 2025, 06:48 AM IST
Sourav Ganguly’s Old Video Goes Viral

सार

Sourav Ganguly’s Old Video Goes Viral: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। अब इस जश्न के बीच सौरव गांगुली का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Sourav Ganguly’s Old Video Goes Viral:  क्रिकेट के मैदान पर यह भारत की बेटियों की अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 53 रनों से हराकर नया इतिहास रच दिया। वी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के साथ वह सपना साकार किया जिसका इंतजार देश के करोड़ों क्रिकेटप्रेमी सालों से कर रहे थे। हालांकि, इस ऐतिहासिक जश्न के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गांगुली महिलाओं के क्रिकेट खेलने को लेकर दिया गया बयान चर्चा में है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सौरभ गांगुली का बयान

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एक पुराने इंटरव्यू का है, जो बंगाली न्यूज चैनल एबीपी आनंदा पर दिखाया गया था। बातचीत के दौरान गांगुली अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर पर मजाकिया अंदाज में बात करते हुए नजर रहे थे। तभी एंकर ने मुस्कुराते हुए पूछा कि अगर आपकी बेटी सना क्रिकेट खेलना चाहे तो? इस पर गांगुली ने हंसते हुए कहा, “मैं उसे कहूंगा कि महिलाओं को क्रिकेट खेलने की जरूरत नहीं है।” हालांकि उस समय ये बात मजाक में कही गई थी और किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन अब, जब भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद ये पुराना वीडियो दोबारा वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा और आलोचना का कारण बन गया है।

 


सोशल मीडिया पर हो रही बयान की आलोचना

देशभर में लोग सौरभ गांगुली के इस पुराने बयान पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आज भारत की बेटियों ने साबित कर दिया है कि अगर हिम्मत और मेहनत हो तो कोई मंजिल दूर नहीं। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट में नया जोश लाने और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा सराहा गया है। लेकिन इस वीडियो ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि समय के साथ खेलों में महिलाओं को लेकर नजरिया कितना बदल गया है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप विजेता महिला टीम को मोदी ने बुलाया, बुधवार को एक-एक खिलाड़ी से बात करेंगे PM

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग