कौन हैं बाबरी केस में सभी 32 आरोपियों को बरी करने वाले जज, क्यों होगा उनका ये आखिरी फैसला?

अयोध्या में बाबरी विध्वंस के मामले में बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल अदालत अपना अंतिम फैसला सुनाने जा रही है। सीबीआई के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव इस मामले में अपना फैसला सुनाने के साथ ही रिटायर हो रहे हैं। इस मामले में कुल 32 आरोपियों की सजा पर फैसला होना है जिनमें पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, साध्वी ऋतंभरा, फायर ब्रांड नेता विनय कटियार जैसे दिग्गज नेता आरोपी हैं। राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ होने के बाद अब बाबरी विध्वंस मामले में अदालत का यह अंतिम फैसला है। 
 

अयोध्या. अयोध्या में बाबरी विध्वंस के मामले में बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल अदालत अपना अंतिम फैसला सुनाने जा रही है। सीबीआई के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव इस मामले में अपना फैसला सुनाने के साथ ही रिटायर हो रहे हैं। इस मामले में कुल 32 आरोपियों की सजा पर फैसला होना है जिनमें पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, साध्वी ऋतंभरा, फायर ब्रांड नेता विनय कटियार जैसे दिग्गज नेता आरोपी हैं। राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ होने के बाद अब बाबरी विध्वंस मामले में अदालत का यह अंतिम फैसला है। 

कौन हैं जज सुरेंद्र कुमार यादव

Latest Videos

सुरेंद्र कुमार यादव को एडीजे के तौर पर पहला प्रमोशन भी अयोध्या (पूर्व में फैजाबाद) में ही मिला था। सुरेंद्र कुमार यादव को 5 साल पहले बाबरी विध्वंस केस में स्पेशल जज नियुक्त किया गया था। गौरतलब है कि सीबीआई की अदालत के स्पेशल जज सुरेंद्र कुमार यादव को 1 साल का कार्यकाल विस्तार मिला था। बाबरी विध्वंस केस की सुनवाई को देखते हुए ही सुरेंद्र कुमार यादव को यह सेवा विस्तार दिया गया था। सुरेंद्र कुमार यादव अयोध्या से बेहद करीब से जुड़े रहे। उनकी पहली तैनाती अयोध्या जिले में ही हुई थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts