Festival Special Train: त्योहारों में टिकट मिलना हुआ आसान, चार अक्टूबर चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

Published : Sep 10, 2025, 02:57 PM IST
Festival Special Train

सार

Special Train: त्योहारों में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं। फिरोजपुर रेल डिवीजन ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन त्योहारी सीजन में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देगी और सफर को सुविधाजनक बनाएगी। 

Festival Special Train 2025: अगर आपको त्योहारों के समय ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। त्योहारी सीजन में ट्रेन की टिकट पाना हमेशा सबसे बड़ी चुनौती होती है। लोग महीनों पहले से कोशिश करते हैं, लेकिन सीट मिलना आसान नहीं होता है। यात्रियों की सुविधा के लिए फिरोजपुर रेल डिवीजन ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके तहत अमृतसर–किशनगंज–अमृतसर के बीच ट्रेन संख्या 05733/05734 चलाई जाएगी। यह ट्रेन त्योहारी सीजन में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देगी और सफर को आसान बनाएगी।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें अमृतसर–किशनगंज–अमृतसर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05733/05734) शामिल है।

ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर से किशनगंज के लिए 4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 04:25 बजे अमृतसर से रवाना होकर 37 घंटे बाद शाम 05:30 बजे किशनगंज पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05734 किशनगंज से अमृतसर के लिए 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन सुबह 09:10 बजे किशनगंज से रवाना होकर 39 घंटे बाद रात 12:10 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: छठ पूजा पर टिकट कंफर्म कराने की टेंशन खत्म! चलेंगी स्पेशल ट्रेनें और बसें, देखें पूरी लिस्ट

इन स्टेशन पर रूकेगी ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में ब्यास, जलंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मेरठ सिटी, हापुड़, खुर्जा, अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, कटिहार और बारसोई स्टेशनों पर रुकेगी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: किस चूक ने भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन को घुटनों पर ला दिया? मंत्री ने गिनाई वजह
इंडिगो ने भारत में 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल कीं, जानिए सबसे ज़्यादा कौन से शहर हुए प्रभावित?