
नई दिल्ली. राज्यसभा में मंगलवार को एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 राज्यसभा में पास हो गया। कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया। इससे पहले अमित शाह ने विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कभी कानून एक परिवार को ध्यान में रखकर नहीं बनाए जा सकते।
उन्होंने कहा कि जो आरोप लग रहे हैं कि यह एसपीजी (संशोधन) बिल एक राजनीतिक प्रतिशोध है, जबकि ऐसा नहीं है। इस बिल से अगर किसी का नुकसान होगा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का होगा क्योंकि 5 साल के बाद तो उनको भी एसपीजी सुरक्षा नहीं मिलेगी।
अमित शाह के जवाब की बड़ी बातें
- राज्यसभा में एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 पर जवाब में गृह मंत्री ने कहा- कुछ लोगों का कहना है कि इस बिल को गांधी परिवार को ध्यान में रखकर लाया गया है, मैं बताना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है।
- उन्होंने कहा कि इस बिल में अब तक पांच बार परिवर्तन हुए। चार बार सिर्फ एक परिवार को ध्यान में रखकर कानून बदला गया। लेकिन कानून एक परिवार के लिए नहीं बनाए जा सकते। हम परिवार के खिलाफ नहीं हैं बल्कि परिवारवाद के खिलाफ हैं।
- गृह मंत्री ने कहा, देश में सिर्फ गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा नहीं हटाई गई। चंद्रशेखर जी, वी पी सिंह जी, नरसिम्हा राव जी, आई के गुजराल जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की भी SPG सुरक्षा हटा ली गई लेकिन इसको लेकर कांग्रेस में उस तरह का गुस्सा देखने को नहीं मिला जो गांधी परिवार की सुरक्षा हटाने पर देखने को मिला।
- उन्होंने कहा, गांधी परिवार समेत इस देश के 130 करोड़ लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।
- अमित शाह ने कहा, एसपीजी सिर्फ प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए नहीं होती बल्कि उनके स्वास्थ्य, ऑफिस और अन्य चीजों की देखभाल भी करती है। अब जो लोग प्रधानमंत्री नहीं है उनको अब भी प्रधानमंत्री वाली सुरक्षा चाहिए, ऐसा नहीं होता है।
- राजनीतिक एजेंडे से सरकार चलाने के आरोप पर शाह ने कहा कि केरल में हमारे 120 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.