एटीसी की अनुमति के बिना स्पाइसजेट की राजकोट-दिल्ली फ्लाइट ने भरी उड़ान, पायलटों को रोस्टर से हटाया, जांच शुरू

दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान ने पिछले हफ्ते गुजरात के राजकोट से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) राजकोट की टेक ऑफ परमिशन के बिना उड़ान भरी। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने स्पाइसजेट के पायलटों के खिलाफ घटना की जांच शुरू की है।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 6:09 AM IST / Updated: Jan 02 2022, 11:40 AM IST

नई दिल्ली। स्पाइसजेट (Spicejet) के पायलटों ने पिछले हफ्ते नागरिक उड्डयन के नियमों को ताक पर रखते हुए दिल्ली जा रही एक उड़ान को टेक ऑफ की परमिशन के बिना उड़ा दिया। इस दौरान राजकोट से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से अनुमति नहीं ली गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने स्पाइसजेट के पायलटों के खिलाफ घटना की जांच शुरू की है।

राजकोट हवाईअड्डा निदेशक (Rajkot Airport) ने बताया कि घटना 30 दिसंबर, 2021 को हुई। पायलटों ने ATC राजकोट से अनिवार्य टेक ऑफ अनुमति नहीं ली और फ्लाइट टेक ऑफ कर दी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण मुख्यालय और डीजीसीए (DGCA) को भेज दी गई है। अधिकारियों के अनुसार उड़ान संख्या  SG-3703 दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए समय पर थी। लेकिन उसने टेक ऑफ के लिए ATC की परमिशन मिलने का भी इंतजार नहीं किया और दिल्ली के लिए उड़ान भर दी। 

इसके बाद राजकोट एटीसी ने पायलटों से पूछा कि आपने बिना टेक-ऑफ की अनुमति के कैसे उड़ान भरी। इस पर पायलट ने माफी मांगी और कहा कि यह गलती से हुआ। यह बातचीत उस समय हुई जब विमान ने उड़ान भरी थी। इस घटना के बाद पायलटों का ऑफ ड्यूटी पर रखा गया है और उन्हें रोस्टर से हटा दिया है।

क्या है नियम
मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) के अनुसार, उड़ान भरने से पहले ATC से किसी भी विमान के लिए अनिवार्य टेक-ऑफ अनुमति आवश्यक है। भले ही उस रनवे पर कोई विमान आने वाला नहीं हो। इस घटना  घटना के बाद, जांच पूरी होने तक एयरलाइन कंपनी ने पायलटों को ऑफ-ड्यूटी पर रखा है। स्पाइसजेट ने बताया कि जांच लंबित रहने तक पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें
एक टीचर ऐसा भी: जिसके रिटायरमेंट पर रोया पूरा गांव, हाथी पर बैठाकर गाजे-बाजे के साथ बारात निकाल दी विदाई
मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड कर रहे 'Bulli bai' एप पर विवाद, पत्रकार तक बनीं निशाना, जानिए पूरा मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts