अडानी मुद्दे पर संसद में हंगामे से सद्गुरु निराशा, बोले- न हो ऐसी राजनीति

Published : Dec 12, 2024, 12:25 PM ISTUpdated : Dec 12, 2024, 12:27 PM IST
Sadhguru

सार

सद्गुरु ने संसद में अडानी मुद्दे पर हो रहे हंगामे पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि धन पैदा करने वालों को राजनीति का विषय नहीं बनाना चाहिए और व्यवसायों को फलने-फूलने देना चाहिए।

नई दिल्ली। अडानी मुद्दे पर संसद में हंगामा चल रहा है। इस बीच आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने कहा है कि देश के धन पैदा करने वालों और रोजगार देने वालों को राजनीतिक बयानबाजी का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए। भारतीय व्यापार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे फलें-फूलें, लेकिन संसद में जिस तरह के व्यवधान देखने को मिल रहे हैं वह निराशाजनक है।

 

 

X पर सद्गुरु ने पोस्ट किया, "संसद में व्यवधान देखना निराशाजनक है। खासकर तब जब हम विश्व के लिए लोकतंत्र का प्रतीक बनना चाहते हैं। भारत में धन पैदा करने वालों और रोजगार देने वालों को राजनीतिक बयानबाजी का विषय नहीं बनाना चाहिए। अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे कानून के दायरे में निपटाया जा सकता है, लेकिन इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। भारतीय व्यवसायों को फलना-फूलना चाहिए। यही एकमात्र तरीका है जिससे भारत भव्य भारत बन सकेगा।"

अडानी मुद्दे पर हंगामे के चलते प्रभावित रहा है संसद का शीतकालीन सत्र

बता दें कि अमेरिका में गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस की मांग है कि संसद में इसपर चर्चा कराई जाए। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था। इसके बाद से विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित हुई है। इसके चलते सदन में बहुत कम काम हुआ। शीतकालीन सत्र के 20 दिसंबर के आसपास समाप्त होने की संभावना है।

रिश्वतखोरी के आरोपों पर अडानी समूह ने कहा है कि गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और वरिष्ठ कार्यकारी विनीत जैन रिश्वतखोरी के आरोपों से मुक्त हैं। गौतम अडानी ने कहा है कि यह पहली बार नहीं है जब समूह ने इस चुनौती का सामना किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि "हर हमला हमें मजबूत बनाता है"।

यह भी पढ़ें- सरकार के सबसे बड़े प्रवक्ता हैं धनखड़, बन जाते हैं सत्ता पक्ष की ढाल: खड़गे

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

किस BJP नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'बूढ़ी चुड़ैल', दे डाली सिर कलम करने की धमकी
BF छिनने से गुस्साई लड़की ने कर डाला बड़ा कांड, EX-लवर की पत्नी को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ा