
Sri Rama Sene Karnataka Cow Smuggling: कर्नाटक के बेलगावी (Belagavi) जिले के हुकेरी तालुक (Hukkeri Taluk) में गौ-तस्करी रोकने गए श्रीराम सेना (Sri Rama Sene) के कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कार्यकर्ताओं को पेड़ से बंधे और ग्रामीणों द्वारा डंडों से पिटते हुए साफ देखा जा सकता है।
गौ-तस्करी का आरोप, ड्राइवर ने बताया झूठा मामला
शुक्रवार को श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने कुछ गायों को जब्त किया जिनके बारे में उन्होंने दावा किया कि ये अवैध रूप से काटने के लिए ले जाई जा रही थीं। कथित तौर पर सेना के कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर को मारा पीटा और फिर उसको पकड़कर पुलिस के हवाले किया। हालांकि, ड्राइवर ने तस्करी के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि गायें डेयरी के लिए थीं लेकिन कार्यकर्ताओं ने पैसों की डिमांड की और नहीं देने पर उन लोगों ने गौतस्करी का झूठा आरोप लगाया। पुलिस ने गायों को जब्त करने के बाद उनको बेलगावी के इंगली गांव के गौशाला (Gaushala) में भेज दिया गया था। उधर, ड्राइवर की सूचना के बाद उसके मालिक ने आकर पुलिस को अपने कागजात वगैरह दिखाए और फिर गायों को रिलीज करने की अनुमति ले ली।
गायों को छुड़ाने पर भिड़ंत, ग्रामीणों ने लिया एक्शन
शनिवार शाम बापुसा मुलतानी (Bapusa Multhani) नामक व्यक्ति गौशाला पहुंचा। उसने आवश्यक डॉक्यूमेंट्स दिखाया और गायों को छुड़ा ले गया। उधर, जब इसकी खबर श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं को मिली तो वह गुस्से में गौशाला पहुंचे। पता चला कि बापुसा मुलतानी गायों को लेकर निकल गया तो कार्यकर्ताओं ने मुलतानी का पीछा किया। कार्यकर्ता उसके घर तक पहुंच गए। घर में घुसकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं के हंगामा से गांववालों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार्यकर्ताओं को पकड़कर पेड़ से बांधा और डंडों से जमकर पीटा।
पुलिस ने स्वतः दर्ज की FIR
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से शिकायत दर्ज कराने को कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर (Suo Moto FIR) दर्ज कर ली है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.